Los Angeles Wildfire Video: लॉस एंजेलिस में जंगल की आग से तबाही! 30000 लोग घर छोड़कर भागे, खतरे में हॉलीवुड एक्टर्स के घर

लॉस एंजेलिस के पहाड़ी इलाके में मंगलवार को लगी भीषण जंगल की आग ने तबाही मचा दी, जिससे 30,000 लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा. आग ने प्रशांत पालिसेड्स (Pacific Palisades) इलाके के 1,262 एकड़ (510 हेक्टेयर) क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया, जो सांता मोनिका और मालिबू के बीच स्थित है.

आग कैसे फैली? 

मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि सूखे मौसम के बाद तेज़ हवाओं के कारण आग लगने का खतरा है. इन हवाओं ने आग को और भड़का दिया, जिससे यह कुछ ही घंटों में तेज़ी से फैल गई. रात में तेज़ हवाओं के कारण और भी इलाकों में आग फैलने की आशंका जताई गई.

आग के कारण कई घर जल गए और फ्लाइंग एंबर्स (चिंगारी) ने सनसेट बुलेवार्ड और पैसिफिक कोस्ट हाईवे के पास एक खजूर के पेड़ को जला दिया. लोग अपने वाहनों को छोड़कर पैदल ही भागने को मजबूर हो गए.

चश्मदीदों का हाल

एक स्थानीय निवासी, सिंडी फेस्टा ने बताया, "हम जब इलाके से निकल रहे थे, तो आग हमारी कारों के बेहद करीब थी. यह भयावह अनुभव था. लोग अपने वाहन सड़क पर ही छोड़कर भाग रहे थे."

एक अन्य व्यक्ति, पीटर, ने कहा, "मैं अपने घर से कुछ ज़रूरी सामान लेने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आग की लपटों ने रास्ता बंद कर दिया. अंत में मैंने सोचा कि अब जो होगा, देखा जाएगा."

बचाव कार्य

दमकलकर्मियों ने हवाई जहाजों से समुद्र से पानी लेकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. सड़कों पर छोड़ी गई गाड़ियों को हटाने के लिए बुलडोज़र का इस्तेमाल किया गया ताकि आपातकालीन वाहन गुजर सकें.

लॉस एंजेलेस फायर चीफ क्रिस्टिन क्राउली ने बताया, "हम खुशनसीब हैं कि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है."

मौसम की भूमिका

नेशनल वेदर सर्विस ने लॉस एंजेलेस काउंटी के लिए मंगलवार से गुरुवार तक 'अत्यधिक आग खतरा' अलर्ट जारी किया था. उन्होंने 50 से 80 मील प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई थी. सूखी वनस्पति और कम नमी ने आग को और अधिक खतरनाक बना दिया.

गवर्नर गेविन न्यूजम ने बताया कि इस आपदा से निपटने के लिए पहले से ही उत्तरी कैलिफोर्निया से संसाधनों को दक्षिणी कैलिफोर्निया में तैनात किया गया था. उन्होंने कहा, "हमें आशंका है कि अन्य जगहों पर भी आग लग सकती है."

सांता एना हवाएं

इस आग में 'सांता एना हवाओं' का बड़ा योगदान रहा, जो शुष्क और तेज़ होती हैं. ये हवाएं आमतौर पर पतझड़ के मौसम में चलती हैं लेकिन कभी-कभी साल के अन्य समय में भी दक्षिणी कैलिफोर्निया को प्रभावित करती हैं.

हॉलीवुड सितारों का इलाका

प्रशांत पालिसेड्स कई हॉलीवुड सितारों का घर है. अभिनेता जेम्स वुड्स ने बताया कि वह सुरक्षित निकल गए हैं, लेकिन उनके घर की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है.

लॉस एंजेलेस में लगी यह आग न केवल स्थानीय निवासियों बल्कि अधिकारियों के लिए भी एक बड़ी चुनौती है. दमकलकर्मियों के प्रयास और लोगों की सतर्कता से ही इस आपदा से निपटा जा सकता है. आग से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य जारी है.