
Los Angeles Wildfire News: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक बार फिर जंगल की आग ने तबाही मचाई है. कास्टेइक झील के पास के जंगल में लगी इस भीषण आग ने अब तक 8,000 एकड़ (करीब 3,200 हेक्टेयर) क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है. आग के कारण आसपास के इलाकों में धुआं छा गया है और 31 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
तेज हवाओं ने बढ़ाई समस्या
जानकारी के मुताबिक, तेज और शुष्क सांता एना हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है. इस आग से क्षेत्र में धुएं का विशाल गुबार बन गया है, जिससे स्वास्थ्य और सुरक्षा पर गंभीर खतरा पैदा हो गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह आग और बड़े इलाके में फैल सकती है, जिससे नुकसान का दायरा बढ़ सकता है.
इलाका खाली करने की अपील
लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट जेन्सन ने लोगों से तुरंत इलाका खाली करने की अपील की है. बचाव दल लगातार प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रहा है. एक स्थानीय निवासी ने कहा, "हम केवल प्रार्थना कर रहे हैं कि हमारा घर सुरक्षित रहे."
BREAKING: A new wildifre has broken out north of Los Angeles, forcing evacuations.
Watch live: https://t.co/KZfOdrBIa6
📺 Sky 501 & YouTube pic.twitter.com/ZseJKsaXtv
— Sky News (@SkyNews) January 22, 2025
पहले भी हो चुकी हैं बड़ी घटनाएं
गौरतलब है कि हाल ही में लॉस एंजिल्स में जंगल की आग की दो बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें हजारों घर तबाह हुए और लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा. इन घटनाओं में 27 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
PANOORIN: Mabilis na kumalat ang widlfire na sumiklab malapit sa Castaic Lake, Los Angeles, California, noong Miyerkules, Enero 22, bandang 10:30 ng umaga (local time).
📹: RT News #NET25NewsandInformation #LosAngeles #Hughes #Wildfire pic.twitter.com/1AtJzl8Uab
— NET25 (@NET25TV) January 23, 2025
ओलंपिक की तैयारियों पर खतरा
2028 में लॉस एंजिल्स में ओलंपिक का आयोजन होना है, जो 14 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा. यह आयोजन लॉस एंजिल्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह शहर सिनेमा और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र माना जाता है. लेकिन इस आग ने आयोजन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ABC News' @JaclynLeeTV reports from near the Hughes Fire, north of Los Angeles, where firefighters are working to get the upper hand on the fast-moving brush fire that erupted Wednesday. https://t.co/6e5HQelJUP pic.twitter.com/EqSRj2hl4I
— ABC News (@ABC) January 23, 2025
सुरक्षा पर बढ़ी चिंता
लॉस एंजिल्स में बार-बार लगने वाली आग ने पर्यावरण और निवासियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है. प्रशासन और स्थानीय अधिकारी हालात पर काबू पाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. लेकिन इस समस्या का स्थायी समाधान ढूंढना अभी बाकी है.
Mass evacuations after explosive new fire erupts near Los Angeles.
Ferocious flames were devouring hillsides near Castaic Lake, spreading rapidly to cover more than 8,000 acres (3,200 hectares) in just a few hourshttps://t.co/fQt6i89fY9 pic.twitter.com/ujQ8jG3qte
— AFP News Agency (@AFP) January 23, 2025
लॉस एंजिल्स में जंगल की आग ने एक बार फिर तबाही का मंजर खड़ा कर दिया है. प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने का काम जारी है. प्रशासन को इस आपदा से निपटने और भविष्य में ऐसे खतरों से बचने के लिए पुख्ता कदम उठाने की जरूरत है.