VIDEO: लॉस एंजिल्स में फिर भड़की जंगल की आग, 8000 एकड़ में फैली तबाही, 31 हजार लोगों का रेस्क्यू

Los Angeles Wildfire News: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक बार फिर जंगल की आग ने तबाही मचाई है. कास्टेइक झील के पास के जंगल में लगी इस भीषण आग ने अब तक 8,000 एकड़ (करीब 3,200 हेक्टेयर) क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है. आग के कारण आसपास के इलाकों में धुआं छा गया है और 31 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

तेज हवाओं ने बढ़ाई समस्या

जानकारी के मुताबिक, तेज और शुष्क सांता एना हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है. इस आग से क्षेत्र में धुएं का विशाल गुबार बन गया है, जिससे स्वास्थ्य और सुरक्षा पर गंभीर खतरा पैदा हो गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह आग और बड़े इलाके में फैल सकती है, जिससे नुकसान का दायरा बढ़ सकता है.

इलाका खाली करने की अपील

लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट जेन्सन ने लोगों से तुरंत इलाका खाली करने की अपील की है. बचाव दल लगातार प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रहा है. एक स्थानीय निवासी ने कहा, "हम केवल प्रार्थना कर रहे हैं कि हमारा घर सुरक्षित रहे."

पहले भी हो चुकी हैं बड़ी घटनाएं

गौरतलब है कि हाल ही में लॉस एंजिल्स में जंगल की आग की दो बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें हजारों घर तबाह हुए और लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा. इन घटनाओं में 27 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

ओलंपिक की तैयारियों पर खतरा

2028 में लॉस एंजिल्स में ओलंपिक का आयोजन होना है, जो 14 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा. यह आयोजन लॉस एंजिल्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह शहर सिनेमा और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र माना जाता है. लेकिन इस आग ने आयोजन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सुरक्षा पर बढ़ी चिंता

लॉस एंजिल्स में बार-बार लगने वाली आग ने पर्यावरण और निवासियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है. प्रशासन और स्थानीय अधिकारी हालात पर काबू पाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. लेकिन इस समस्या का स्थायी समाधान ढूंढना अभी बाकी है.

लॉस एंजिल्स में जंगल की आग ने एक बार फिर तबाही का मंजर खड़ा कर दिया है. प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने का काम जारी है. प्रशासन को इस आपदा से निपटने और भविष्य में ऐसे खतरों से बचने के लिए पुख्ता कदम उठाने की जरूरत है.