Monkey Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर बंदरों (Monkeys) के मजेदार कारनामों से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. बंदर अक्सर इंसानों की तरह नकल उतारते हैं और उनकी तरह कई काम भी बड़े ही मजे से कर लेते हैं. ये शरारती जानवर अपने कारनामों से लोगों को हैरत में डाल देते हैं. इसी कड़ी में एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बंदर (Monkey) छत पर चढ़कर इंसानों की तरह मजे से पतंग (Kite) उड़ाता हुआ नजर आ रहा है. उसे ऐसा करते देख एक पल के लिए लोगों को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ, क्योंकि बंदर बहुत परफेक्शन के साथ पंतग उड़ाता हुआ नजर आ रहा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mahadev__833 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ये बनारस है गुरु, यहां कुछ भी हो सकता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो बनारस का है, जहां छत पर यह बंदर मजे से पतंग उड़ाता नजर आया. इस अद्भुत नजारे को लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: अपने बच्चे को रगड़-रगड़ कर नहलाती दिखी बंदरिया, मजेदार वीडियो देख बन जाएगा आपका दिन
इंसानों की तरह पतंग उड़ाता दिखा बंदर
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर पतंग की डोर को इंसानों की तरह बड़े ही अच्छे से संभालता हुआ नजर आ रहा है. वो अपने अगले पैरों से डोर को खींचते हुए, आसानी से पतंग को पकड़ने से पहले छत के करीब खींच लेता है. इसके परफेक्शन और पतंग उड़ाने के अंदाज को देख लोग हैरान हो रहे हैं, साथ ही यह नजारा लोगों के दिलों को भी जीत रहा है.