Ganesh Chaturthi 2021: आज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है और आज देशभर में गणेशोत्सव (Ganeshotsav) की धूम मची हुई है. हर किसी पर गणपति बाप्पा (Ganpati Bappa) की भक्ति की खुमारी छाई हुई है और हर तरफ गणपति बाप्पा मोरया की ही गूंज सुनाई दे रही है. दस दिवसीय गणेशोत्सव के पहले दिन यानी गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर सार्वजनिक पंडालों और घरों में बाप्पा की प्रतिमाओं को स्थापित किया जाता है. इस बीच सोशल मीडिया पर बाप्पा की एक खास प्रतिमा खूब सुर्खियों में है. दरअसल, चॉकलेट से बने गणपति बाप्पा (Chocolate Ganesha) की मूर्ति का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग कलाकार की कला के कायल हो गए हैं.
डार्क चॉकलेट से बने गणपति बाप्पा की प्रतिमा का वीडियो रेस्तरा और चॉकलेट कारोबारी हरजिंदर सिंह कुकरेजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. पंजाब स्थित लुधियाना के एक बेकरी शॉप में डार्क चॉकलेट से बनी ईको-फ्रेंडली गणपति लोगों के बीच आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं. बेकरी के मालिक कुकरेजा के मुताबिक, उनके यहां पिछले 6 साल से चॉकलेट गणेश बनाया जा रहा है. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 10,246 लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Lalbaugcha Raja 2021 Live Darshan: लालबागचा राजा के घर बैठें उठाएं दर्शन का लाभ, लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देखें बाप्पा की पहली झलक
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
कुकरेजा का कहना है कि ईको-फ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमा को बनाने में दस दिन लगे हैं. करीब 200 किलो से ज्यादा वजन की इस गणेश प्रतिमा को 10 शेफ ने मिलकर बनाया है. उनका कहना है कि यह काम इतना आसान नहीं था, क्योंकि प्रतिमा को बनाते समय उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रतिमा को दूध में विसर्जित किया जाता है, फिर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के बीच चॉकलेट मिल्क प्रसाद के तौर पर बांटा जाता है.