Ganesh Chaturthi 2021 Easy Rangoli Designs: हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का महापर्व मनाया जाता है. सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय भगवान गणेश (Lord Ganesha) का यह पर्व 10 सितंबर 2021 (शुक्रवार) को मनाया जा रहा है. इस दिन गणपति बाप्पा अपने भक्तों के बीच उनकी समस्त मनोकामनाओं को पूरी करने के लिए आएंगे और 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी को बाप्पा की विदाई के साथ ही इस पर्व का समापन हो जाएगा. गणेशोत्सव के पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए लोग अपने घरों में कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरु कर देते हैं. इन तमाम तैयारियों में बाप्पा के स्वागत के लिए रंगोली का विशेष ध्यान रखा जाता है.
गणपति मखर की सजावट इस पर्व का महत्वपूर्ण हिस्सा है और रंगोली के मनमोहक डिजाइन इस पर्व की शुभता बढ़ाने के साथ इसमें चार चांद लगाते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं फूलों वाली रंगोली के मनमोहक डिजाइन्स, जिनकी मदद से आप गणेशोत्सव के दौरान अपने घर-आंगन की खूबसूरती को निखार सकते हैं.
गणपति बाप्पा स्पेशल रंगोली
गणेश चतुर्थी रंगोली डिजाइन
आकर्षक फूलों वाली रंगोली
गणेश चतुर्थी आसान रंगोली डिजाइन
गणेशोत्सव स्पेशल रंगोली डिजाइन
बहरहाल, अगर आपने गणेशोत्सव के लिए गणपति बप्पा के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली हैं तो अपने घर-आंगन को फूलों की इन मनमोहक रंगोली के डिजाइन से जरूर सजाएं. गणपति बाप्पा आप सभी के जीवन में ढेरों खुशियां लेकर आएं.