यूपी के लखनऊ में मगरिब की नमाज के बाद लोग ईद का चांद देखने की कोशिश किया. लेकिन चांद नजर नहीं आने तो मरकजी चांद कमेटी की तरफ से से ऐलान हुआ है अब तीन मई को ईद का त्योहार मनाया जायेगा.
Lucknow | #EidUlFitr to be celebrated on May 3rd. pic.twitter.com/w4n6cYacTJ— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 1, 2022
दिल्ली-यूपी और बिहार में ईद का चांद देखना लोगों ने शुरू कर दिया. ईद का चांद का दीदार हुआ तो लोग कल यानी सोमवार को ईद-उल-फ़ित्र की नमाज पढेंगे.
रमजान का यह पवित्र महिना लोगों के पास गुजरने वाला है. इस पवित्र महीने में ईद का त्योहार मनाने को लेकर दिल्ली, यूपी, बिहार के लोग मगरिब की अजान के बाद ईद का चांद देखने की कोशिश करेंगे. आज ईद का चांद दिखा तो लोग कल यानी सोमवार को दो मई को ईद का त्योहार मनाएंगे.
Eid Moon Sighting 2022 Live Updates: रमजान के पवित्र महीने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है. रोजेदार दिन भर रोजा रखते है और अल्लाह की ईबादत करते हैं. रोजेदारों का यह पवित्र महीना उनके बीच से गुजरने वाला है. क्योंकि उनके रोजे का आखिरी असरा है और वे आज खुशियों का ईद का चांद देखने वाले हैं. भारत के साथ-साथ दिल्ली, यूपी और बिहार में में आज ईद का चांद दिखा तो रोजेदार कल यानी सोमवार को दो मई को ईद का त्योहार मनाएंगे.
बात दें कि साल में दो बार ईद का त्मयोहारनाया जाता है. पहली ईद को ईद उल-फ़ित्र कहते हैं और दूसरी ईद को ईद-उल-जुहा अथवा बकरीद के नाम से मनाया जाता है. यह भी पढ़े: Eid Moon Sighting 2022 Live Updates: भारत में कब मनाई जाएगी ईद, आज चांद देखने की होगी कोशिश
इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार साल 624 में पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने जंग-ए-बद्र की लड़ाई जीती थी. इसी जीत की खुशी में सबका मुंह मीठा करवाया गया था. इसलिए पाक रमजान के पूरे माह अल्लाह की इबादत करते हैं और रोजा रखते हैं. इस पूरे माह कुरान की तिलावत करके अपनी आत्मा को शुद्ध करते हैं. और रमजान खत्म होने के बाद पूरी दुनिया में मुसलमान बड़े हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-फितर मनाते हैं.