मुंबई, पुणे और हैदराबाद में मगरिब की नमाज के बाद ईद का चांद देखने की कोशिश की गई. लेकिन इन शहरों में ईद का चांद नहीं नजर आया है. वहीं लखनऊ समेत दूसरे शहरोंमे ईद का चाँद देखने की कोशिश की गई. लेकिन ईद के चांद का दीदार नहीं हो सका. जिसके बाद मरकजी कमेटी की तरफ से ऐलान हुआ है कि देश में तीन मई को ईद की नमाज पढ़ी जायेगी. भी ईद का चांद नजर नहीं आया
मुंबई-पुणे और हैदराबाद में लोगों ने ईद का चांद देखना शुरू कर दिया. खबरों के अनुसार अब तक लोगों का ईद का चांद नजर नहीं आया है.
मुंबई-पुणे और हैदराबाद में किस दिन मनाई जायेगी ईद, आज चांद देखने की होगी कोशिश
Eid Moon Sighting 2022 Live Updates: भारत के साथ-साथ मुंबई और पुणे और हैदराबाद में रहने वाले रोजेदार आज ईद का चांद देखने की कोशिश करेंगे. लोगों को आज ईद का चांद नजर आया तो लोग सोमवार को ईद- उल- फ़ित्र की नमाज पढेंगे, नहीं तो लोग एक दिन और रोजा रहेंगे. जिसके बाद सोमवार को एक बार फिर ईद का देखने कोशिश करेंगे. सोमवार को लोगों को ईद का चांद नजर आया तो ठीक नहीं तो मंगलवार को लोग ईद की नमाज पढेंगे.
बता दें कि इस्लाम धर्म में रमजान का महीना सबसे पाक और बरकत वाला महीना कहा गया है. इस महीने में जो जितना इबादत या फिर गरीबों की मदद करता है. उसे हर महीने से कही ज्यादा सवाब मिलता है. यह भी पढ़े: Ramzan Eid Mehndi Design 2022: रमज़ान ईद पर इन खूबसूरत मेहंदी डिजाइन को अपनी हथेलियों में रचाकर लगाएं चार चांद, देखें ट्यूटोरियल
वहीं इस खास महीने में लोग एक महीने रोजा रखते हैं. सुबह में फज्र की नामज से दस मिनट पहले लोग सेहरी करते हैं और सूरज डूबने के बाद इफ्तार करते है. लगातार एक महीने रोजा रखने के बाद ईद का चांद दिखने के बाद ईद- उल-फितर की नमाज अदा करते हैं. इसके बाद एक दूसरे के गले लगकर मुबारकबाद देते हैं और एक दूसरे के घर जाकर सेवइयां पीते हैं.