Eid-al-Fitr 2020 Date In UAE: संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई (United Arab Emirates) में चंद्रमा को देखने वाली समिति (Moon Sighting Committee) शुक्रवार की शाम नमाज (Prayer) अदा करने के बाद चांद देखेगी, ताकि यह तय किया जा सके कि अबू धाबी, शारजाह, दुबई या राष्ट्र के किसी अन्य हिस्से में अर्धचंद्र (Crescent) दिखाई दिया या नहीं. अगर नया चांद दिखाई देता है तो रमजान का महीना समाप्त हो जाएगा और अगले दिन यानी 23 मई को ईद-अल-फितर (Eid al-Fitr) मनाया जाएगा.
इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार, ईद-अल-फितर की तारीख शव्वाल महीने के पहले दिन पड़ती है. अगर शुक्रवार को यानी 29वें रमजान को चांद का दीदार हो जाता है तो शनिवार को पहला शव्वाल पड़ेगा. अगर अर्धचंद्र नजर नहीं आता है तो रमजान का महीना 30 दिवसीय चंद्र चक्र को पूरा करेगा और रविवार 24 मई को ईद मनाई जाएगी. यह भी पढ़ें: Eid-al-Fitr 2020: ईद कब है? जानें क्यों जरूरी होता है जकात और लॉकडाउन में कैसे मनाएं यह पर्व !
बता दें कि असर (Asr) की नमाज से कुछ देर पहले चांद देखने की कोशिशें शुरू हो जाती हैं. मगरिब की नमाज खत्म होने तक चांद देखने की कोशिश जारी रहती है. चांद का दीदार होने के बाद चांद देखने वाली समिति ईद-अल-फितर की आधिकारिक घोषणा करती है.
गौरतलब है कि यूएई सरकार ने 29वें रमजान से तीसरे शव्वाल तक सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में छुट्टियां घोषित की है. अगर चंद्रमा का दीदार हो जाता है तो छुट्टियां शुक्रवार की शाम से शुरू होंगी और 26 मई तक जारी रहेंगी. अगर चंद्रमा नजर नहीं आता है तो छुट्टियां शनिवार से शुरू होंगी और 27 मई तक जारी रहेंगी.