Breakup Day 2023 Messages: एंटी-वेलेंटाइन वीक (Anti-Valentine Week) उत्सवों की एक श्रृंखला है जो प्यार से संबंधित किसी भी चीज़ से पूरी तरह से असंबंधित है. यह उत्सव 15 फरवरी को स्लैप डे के साथ शुरू होता है और 21 फरवरी को ब्रेकअप डे के साथ समाप्त होता है. इसके अलावा, किक डे, परफ्यूम डे, फ्लर्ट डे, कन्फेशन डे और मिसिंग डे भी इस वीक के दौरान मनाया जाता है. यह लवी-डवी वेलेंटाइन वीक से डिटॉक्स करने का एक अच्छा तरीका है. यह भी पढ़ें: Phulera Dooj 2023: कब है फुलेरा दूज? क्या है इस दिन का महत्व, मुहूर्त एवं कैसे करें सेलिब्रेशन?
21 फरवरी को एंटी वैलेंटाइन वीक का अंत ब्रेकअप डे (Breakup Day 2023) के साथ होता है. यह दिन एक ऐसे रिश्ते को समाप्त करने का अवसर प्रदान करता है जो विषाक्त हो गया है या अपना स्पार्क खो चुका है. एक अधूरे रिश्ते में रहने के बजाय एक कठिन निर्णय लेने और व्यक्तिगत स्वतंत्रता चुनने का यह सही समय हो सकता है. हालांकि किसी रिश्ते को खत्म करना कभी भी आसान नहीं होता है, लेकिन अपनी खुशी और भलाई को प्राथमिकता देना महत्वपूर्ण है और ब्रेकअप डे इसका एक शक्तिशाली अनुस्मारक हो सकता है. अपने पूर्व प्रेमी के साथ ब्रेस्ट Breakup Day Wishes 2023, ब्रेक अप डे Quotes और ब्रेक अप डे Status साझा करें.
1- ये मोहब्बत के हादसे अक्सर,
दिलों को तोड़ देते हैं,
तुम मंजिल की बात करते हो,
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं.
ब्रेकअप डे
2- जिंदगी की हकीकत सिर्फ इतनी होती है,
जब जागता है इंसान तो किस्मत सोती है,
इंसान जिस पर अपना हक खुद से ज्यादा समझता है,
वो अमानत अक्सर किसी और की होती है.
ब्रेकअप डे
3- तन्हा रहना तो सीख लिया हमने,
लेकिन खुश कभी ना रह पाएंगे,
तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता ये दिल,
लेकिन तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे.
ब्रेकअप डे
4- बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके,
ख्यालों में किसी और को ला न सके,
उसको देख के आंसू तो पोंछ लिए,
लेकिन किसी और को देख के मुस्कुरा न सके.
ब्रेकअप डे
5- एक नया दर्द मेरे दिल में जगा कर चला गया,
कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया,
जिसे ढूढ़ते रहे हम लोगों की भीड़ में,
मुझ से वो अपने आप को छुपा कर चला गया.
ब्रेकअप डे
अपने पूर्व प्रेमी के साथ ब्रेक अप डे मैसेज शेयर करें. चाहे वह एक लंबी दूरी का रिश्ता था या एक कठिन जुड़ाव, अंग्रेजी में विनम्र ब्रेक अप संदेश रोमांटिक संबंधों को काटने और एक ही समय में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका है.