Break Up Day 2020: प्यार के इजहार और रोमांस (Love And Romance) से भरे वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) को मनाए जाने के बाद 15 फरवरी से स्लैप डे के साथ एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine Week) की शुरुआत हो जाती है. एंटी-वैलेंटाइन वीक में स्लैप डे, किक डे, परफ्यूम डे, फ्लर्टिंग डे, कंफेशन डे, मिसिंग डे मनाए जाने के बाद आखिर में ब्रेकअप डे (Break Up Day) मनाया जाता है. हर साल ब्रेकअप डे 21 फरवरी को मनाया जाता है. जो लोग अपने रिश्ते से खुश नहीं है या अपने रिश्ते को खत्म करना चाहते हैं वो इस दिन पार्टनर से ब्रेकअप (Break UP) करते हैं. हालांकि ब्रेकअप करना इतना आसान नहीं है, क्योंकि ब्रेकअप के दर्द को हर कोई नहीं झेल पाता है. कई लोग ब्रेकअप के बाद पूरी तरह से टूट जाते हैं, जबकि कुछ ही लोग इस दर्द से खुद को बाहर निकालने में कामयाब होते हैं.
अगर आप भी पार्टनर से अपनी राहें अलग करना चाहते हैं यानी उनसे अपना रिश्ता खत्म करना चाहते हैं तो ब्रेकअप डे इसके लिए सही दिन है, लेकिन इस बात का भी ख्याल रखें कि ब्रेकअप को इतना जटिल न बनाएं कि भविष्य में एक-दूसरे से नजरें मिलाना भी मुश्किल हो जाए, इसलिए पार्टनर को हर्ट किए बिना उनसे ब्रेकअप करें. आप इन 5 तरीकों से अपने ब्रेकअप को आसान बना सकते हैं. यह भी पढ़ें: Missing Day 2020: आज मनाया जा रहा है मिसिंग डे, पार्टनर को ऐसे बताएं कि आप उन्हें कर रहे हैं कितना मिस
1- एक-दूसरे से करें बात
ब्रेकअप करने की इच्छा रखने वाले कपल्स सबसे पहले एक-दूसरे को इग्नोर करना शुरू कर देते हैं, लेकिन यह सही नहीं है. एक-दूसरे को नजरअंदाज करने के बजाय साथ बैठकर बात करें. आप अपनी बात उन्हें समझाएं और उनकी बात भी समझें. इस तरह से आप एक-दूसरे को बिना दुख पहुंचाए एक-दूसरे से ब्रेकअप कर सकते हैं.
2- आराम से करें बात
भागदौड़ भरी जिंदगी में भले ही आपके पास समय की कमी है, लेकिन अगर आप ब्रेकअप जैसा कोई फैसला करने जा रहे हैं तो इसमें जल्दबाजी दिखाना ठीक नहीं होगा. ब्रेकअप डे पर पार्टनर को बिना चोट पहुंचाए रिश्ता खत्म करने के लिए सबसे पहले अपने सारे काम निपटा लें और फिर पार्टनर के साथ समय लेकर आराम से बात करें. यह भी पढ़ें: Confession Day 2020: कंफेशन डे देता है रिलेशनशिप में अपनी भूल को सुधारने का अवसर, ऐसे करें अपनी गलतियों को करें कबूल
3- शांत माहौल में करे बात
अगर आप घर के भीतर या सार्वजनिक जगह पर बैठकर ब्रेकअप के बारे में बात करेंगे तो मुमकिन है कि इससे हालात और बिगड़ जाएं. ऐसे में तनावपूर्ण माहौल से बचने के लिए किसी शांत और एकांत जगह पर जाकर बात करें और एक-दूसरे के सामने अपने विचार रखें कि आप ब्रेकअप क्यों करना चाहते हैं.
4- झूठ नहीं सच बोलें
ब्रेकअप डे पर अपने पार्टनर से रिश्ता खत्म करने से पहले यह जरूर सोच लें कि आपको क्या और कैसे बात करनी हैं. इसके साथ ही आप खुद को पार्टनर के सवालों का जवाब देने के लिए भी तैयार रहें. बेहतर होगा कि आप अपने रिश्ते को सच के साथ खत्म करें, इसलिए जो भी हो झूठ बोलने की बजाय पार्टनर से सच ही बोलें. यह भी पढ़ें: Anti Valentine Week 2020: आज से शुरु एंटी-वैलेंटाइन वीक! प्यार में धोखा खाए लोग थप्पड़, किक, फ्लर्ट और ब्रेकअप को भी करेंगे सेलीब्रेट! जानें कैसे!
5- सोच-समझकर बोलें
पार्टनर से किसी भी हाल में ब्रेकअप करना है, इसके लिए उनसे मिलते ही कुछ भी बोलने से बचें. उनसे रिश्ता खत्म किस वजह से करना चाहते हैं, इस स्थिति का सामना आपको कैसे करना है और इसके बारे में क्या बात करनी है. इस पर पहले ही सोच विचार कर लें. सोच-समझकर बोलें, ताकि शांतिपूर्वक आप अपने रिश्ते को खत्म कर सकें.
गौरतलब है कि ब्रेकअप करना और उसका दर्द झेलना सबके लिए सहज और आसान नहीं होता है, इसलिए ऐसे रिश्ता खत्म करें कि भविष्य में जब आपका एक-दूसरे से सामना हो तो दुश्मन की तरह नहीं बल्कि एक दोस्त की तरह मिल सकें.