Missing Day 2020: आज मनाया जा रहा है मिसिंग डे, पार्टनर को ऐसे बताएं कि आप उन्हें कर रहे हैं कितना मिस
मिसिंग डे 2020 (Photo Credits: File Image)

Missing Day 2020: हैप्पी मिसिंग डे 2020! (Happy Missing Day 2020) आप अपने पार्टनर को कितना चाहते हैं यह बताने के लिए आपने यकीनन वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के हर स्पेशल दिन को सेलिब्रेट किया ही होगा, लेकिन अगर आपका पार्टनर आपसे दूर है या फिर आपसे नाराज है और आप पार्टनर को बताना चाहते है कि आप उन्हें कितना मिस कर रहे हैं तो मिसिंग डे (Missing Day) आपके लिए एक सुनहरा मौका है. जी हां, एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti Valentine Week) के छठे दिन यानी 20 फरवरी को मिसिंग डे सेलिब्रेट किया जाता है. इसके अलावा मिसिंग डे उन लोगों के लिए भी बेहद खास है जिनका ब्रेकअप हो चुका है या फिर किसी गलतफहमी के कारण रिश्ते में कड़वाहट आ गई हो. पास्ट रिलेशनशिप के यादगार लम्हों के साथ  एक्स पार्टनर को याद करने और उन्हें अपनी याद दिलाने के लिए इस दिन को मनाया जाता है.

दरअसल, छोटी-छोटी गलतियों के कारण कई बार न चाहते हुए भी रिश्ते में दूरियां पैदा हो जाती हैं और यह ब्रेकअप का कारण भी बन सकती है. ऐसे में दोनों पार्टनर के बीच बिताए गए हसीन और यादगार लम्हे फिर उन्हें करीब लाने में मदद कर सकते हैं. अगर किसी वजह से आपका पार्टनर आपसे दूर हो गया है, लेकिन कहीं न कहीं दोनों के दिल में एक-दूसरे के लिए प्यार है तो मिसिंग डे पर उन्हें यह जाहिर जरूर करें कि आप उन्हें कितना मिस कर रहे हैं. जानिए कैसे आप पार्टनर से जाहिर कर सकते हैं कि आप उन्हें कितना मिस कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Confession Day 2020: कंफेशन डे देता है रिलेशनशिप में अपनी भूल को सुधारने का अवसर, ऐसे करें अपनी गलतियों को करें कबूल

1- अच्छी यादों को करें शेयर

अगर आपका पार्टनर के साथ ब्रेकअप हो चुका है और आप उन्हें मिस कर रहे हैं तो एक-दूसर के साथ बिताए अच्छे लम्हों को आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. एक साथ बिताए गए समय की यादों को सोशल मीडिया पर शेयर करके आप उन्हें यह बता सकते हैं कि आप अब भी उन्हें कितना मिस करते हैं. आप उन्हें मिस कर रहे हैं यह जानकर वो भी आपको मिस करने पर मजबूर हो जाएगी.

2- भविष्य के लिए दें शुभकामनाएं

इसमें कोई दो राय नहीं है कि ब्रेकअप का अनुभव बहुत कड़वा होता है, लेकिन आप उनके बारे में अच्छा सोचते हैं यह आपकी समझदारी को जाहिर करता है. मिसिंग डे पर आप उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देकर उन्हें ये बता सकते हैं कि आप आज भी उन्हें बहुत मिस करते हैं. इससे आपके एक्स के सामने आपकी अच्छी छवि भी बनेगी और वो भी आपको याद करेंगे.

3- जिंदगी को खूबसूरत बनाएं

अगर आपकी राहें पार्टनर से अलग हो गई हैं और आज भी आप उन्हें उतना ही चाहते हैं तो अपनी जिंदगी को पहले से ज्यादा खूबसूरत बनाएं. यह देखकर आपके पार्टनर को पछतावा हो सकता है और उन्हें यह महसूस हो सकता है कि अब भी दोनों के रिश्ते में बहुत कुछ बाकी है, जिसे दोनों साथ मिलकर जीना चाहते हैं. मिसिंग डे पर अगर आप उन्हें मिस कर रहे हैं तो उन्हें जरूर बताएं कि ब्रेकअप के बाद भी आप अपनी जिंदगी के हर लम्हे को खुशी से जीते हैं.

4- दूरी बनाकर रखना भी है जरूरी

आप अपने एक्स को बहुत याद करते हैं इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आप उन्हें बार-बार फोन या मैसेज करके परेशान करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो हालात और भी ज्यादा बिगड़ सकते हैं. अगर आप अपने पार्टनर को मिस करते हैं और आप चाहते हैं कि वो भी आपको उतना ही मिस करें तो उनसे एक सीमित दूरी बनाकर रखें. ऐसे में उन्हें अकेलापन महसूस होगा और वो भी आपको याद करने पर मजबूर हो जाएंगे. यह भी पढ़ें: Anti Valentine Week 2020: आज से शुरु एंटी-वैलेंटाइन वीक! प्यार में धोखा खाए लोग थप्पड़, किक, फ्लर्ट और ब्रेकअप को भी करेंगे सेलीब्रेट! जानें कैसे!

5- यह करना भी है जरूरी

मिसिंग डे पर आप अपने पार्टनर को मिस कर रहे हैं यह जाहिर करना चाहते हैं तो निराश और दुखी होकर बैठने की बजाय नए कपड़े खरीदें और अपना मेकओवर करवाएं. मिसिंग डे पर आप नए लुक में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करें, जब आपके पार्टनर आपकी नई तस्वीरों को देखेंगे तो वह आपको और आपके साथ बिताए खुशनुमा लम्हों को जरूर याद करेंगे. इससे वो न सिर्फ आपको मिस करेंगे, बल्कि आपके पास वापस आने के लिए बेकरार भी हो जाएंगे.

अगर आपके पार्टनर आपके पास वापस आ भी जाते हैं तो आप उन्हें यह न बताएं कि आपने उन्हें कितना मिस किया, बल्कि यह जानने की कोशिश करें कि उन्होंने आपको कितना याद किया. इससे पता चलता है कि आपने जितना पार्टनर को याद किया, उन्होंने भी आपको उतना ही मिस किया.