Confession Day 2020: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) प्यार और इजहार का सप्ताह माना जाता है, जबकि एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine Week) उन लोगों के लिए बेहद खास होता है जो लोग सिंगल हैं या फिर जिनका रिश्ता लगभग टूटने की कगार पर पहुंच गया है. हालांकि एंटी-वैलेंटाइन वीक रिश्ते को सुधारने का मौका भी देता है. जी हां, अगर आपने रिलेशनशिप (Relationship) में कोई गलती की है और आप पार्टनर के सामने अपनी गलतियों को स्वीकार करना चाहते हैं तो एंटी-वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन यानी कंफेशन डे का मौका अपने हाथों से बिल्कुल भी न जाने दें. एंटी-वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन यानी 17 फरवरी को दुनिया भर में कंफेशन डे (Confession Day) सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन प्यार ही नहीं, बल्कि गुस्से भावनाओं और गलतियों को कुबूल करने का मौका देता है.
क्या है कंफेशन?
किसी भी व्यक्ति के लिए अपनी गलतियों को स्वीकार करना आसान नहीं होता है, इसके लिए बहुत साहस की जरूरत होती है. प्यार, गुस्से, नफरत की भावनाओं और गलतियों को मानकर उसे कबूल करना ही कंफेशन कहलाता है. काफी समय से मन में छिपी रहने वाली किसी चीज को दूसरे के सामने स्वीकार करने के लिए कंफेशन डे व्यक्ति को हिम्मत प्रदान करता है. कंफेशन डे सिर्फ प्यार की भावनाओं को अभिव्यक्त करने तक ही सीमित नहीं है, इस दिन आप ईमानदारी से अपनी किसी भी भावना को अपने पार्टनर के सामने व्यक्त कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे आप अपनी गलतियों को स्वीकार करके अपने रिश्ते को एक और मौका दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: Flirting Day 2020: एंटी-वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन मनाया जाता है फ्लर्टिंग डे, इन आसान तरीकों से आप कर सकते हैं पार्टनर से फ्लर्ट
गलती का एहसास
किसी भी गलती को स्वीकार करने के लिए आपको अपनी गलती का एहसास होना बेहद जरूरी है. गलती का एहसास यह बताता है कि आप अपनी गलती को लेकर प्रायश्चित करना चाहते हैं, इसलिए अगर आपने अपने रिश्ते में किसी तरह की गलती की है, जिससे आपका पार्टनर अंजान है तो आप अपनी गलतियों को कंफेशन डे पर पार्टनर के सामने स्वीकार कर सकते हैं.
अपनी गलती को माने
कई लोग गलती करने के बाद भी उसे स्वीकार नहीं करते हैं और अपने अहंकार में ही रहते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके लिए ही घातक साबित हो सकता है. अगर आप अपनी गलती को सुधारना चाहते हैं तो सबसे पहले उसे मानना होगा. अगर आपकी किसी गलती से रिश्ते में दरार आ गई है तो कंफेशन डे पर उस गलती को मानें और अपनी गलती को सुधारने का पार्टनर से वादा करें.
पार्टनर से सॉरी कहें
जाने अंजाने में गलतियां इंसानों से ही होती है और ऐसा कोई भी इंसान नहीं है जिससे कोई गलती न हुई हो. हालांकि गलती करने से कही ज्यादा महत्वपूर्ण है अपनी गलती पर माफी मांगना. अगर आप गलती करने के बावजूद माफी नहीं मांगते हैं तो यह आपकी बड़ी भूल हो सकती है, इसलिए कंफेशन डे पर पार्टनर से गलतियों के लिए सॉरी करें और अपने रिश्ते को एक और मौका दें.
गलतियों से सबक लें
अगर आपने गलती की है तो कंफेशन डे पर सिर्फ उसे स्वीकार करने भर से ही काम नहीं चलेगा. आपको गलतियां स्वीकार करने के साथ-साथ उससे सबक भी लेना चाहिए, ताकि भविष्य में आप उस गलती को दोबारा न दोहरा सकें. अगर आप अपनी गलती से सबक लेते हैं तो हो सकता है कि आपको उस गलती से कुछ सीखने को मिल जाए. यह भी पढ़ें: Anti Valentine Week 2020: आज से शुरु एंटी-वैलेंटाइन वीक! प्यार में धोखा खाए लोग थप्पड़, किक, फ्लर्ट और ब्रेकअप को भी करेंगे सेलीब्रेट! जानें कैसे!
माफ करना भी सीखें
अगर आपके पार्टनर ने आपके सामने अपनी किसी गलती को स्वीकार किया है तो अपना दिल बड़ा कीजिए और उन्हें माफ कर दीजिए. गलतियों के लिए पार्टनर को माफ करके उन्हें एक और मौका दीजिए. इसके साथ ही यह जानने की कोशिश करें कि आखिर आपके पार्टनर से गलती हुई कैसे? गलती की असली वजह जानेंगे तो आपके लिए माफ करना बेहद आसान हो जाएगा.
गौरतलब है कि कंफेशन डे सिर्फ कपल्स ही नहीं, बल्कि हर किसी को अपने अपराध, गलतियों और भावनाओं को लेकर कंफेस करने का मौका देता है. इससे आपके मन का बोझ भी हल्का होता है और रिश्ते में समझ के साथ-साथ मजबूती भी आती है. इस दिन कई लोग कंफेशन डे के मैसेज और शुभकामना संदेश भेजकर भी एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. बहरहाल, अगर आपके मन में भी किसी के लिए कोई भावना है या फिर आपने कोई गलती की है तो आज उसे कुबूल करें और जीवन में आगे बढ़ें.