Bhanu Saptami 2023 Wishes in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, सूर्यदेव (Surya Dev) को समर्पित भानु सप्तमी (Bhanu Saptami) का पर्व आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को मनाया जाता है. इस दिन व्रत रखकर भानु यानी सूर्यदेव की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इस साल 25 जून को भानु सप्तमी मनाई जा रही है. ऐसी मान्यता है कि भानु सप्तमी के दिन व्रत रखकर सूर्य देव की उपासना करने से भक्तों को धन, आरोग्य, दीर्घायु और वंश वृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके साथ ही सूर्यदेव की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस साल रविवार के दिन भानु सप्तमी पड़ रही है, इसलिए इसका महत्व और अधिक बढ़ गया है, क्योंकि रविवार को सूर्यदेव का दिन माना जाता है. कहा जाता है कि जिनकी कुंडली में मंगल का अशुभ प्रभाव होता है, भानु सप्तमी के व्रत और पूजन से इसके अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकता है.
भानु सप्तमी के दिन सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है और सूर्य देव से वंश वृद्धि के साथ-साथ रोगमुक्ति का आशीर्वाद मांगा जाता है. इस दिन लोग सूर्यदेव की उपासना करने के साथ-साथ इसकी शुभकामनाएं भी देते हैं. ऐसे में आप भी इन मनमोहक विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस और वॉलपेपर्स को भेजकर हैप्पी भानु सप्तमी कह सकते हैं.
1- भानु सप्तमी की शुभकामनाएं
2- भानु सप्तमी की हार्दिक बधाई
3- हैप्पी भानु सप्तमी
4- भानु सप्तमी 2023
5- शुभ भानु सप्तमी
भानु सप्तमी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करना चाहिए. इस दिन अगर किसी पवित्र नदी में स्नान न कर सकें तो पानी में गंगाजल डालकर स्नान करना चाहिए. स्नान के बाद व्रत का संकल्प लें और उगते हुए सूर्य अर्घ्य देकर उनकी उपासना करनी चाहिए. सूर्य को अर्घ्य देते समय जल में लाल चंदन, कुमकुम, अक्षत, गुड़ और लाल फूल डालना शुभ माना जाता है. इस दिन घर के द्वार पर रंगोली बनाई जाती है और विशेष पकवान तैयार किए जाते हैं. पकवान में खीर बनाकर प्रसाद के रूप में इसका सेवन किया जाता है.