Fathers Day 2022 Gift Idea: फादर्स डे पर अपने पापा को कुछ ऐसा गिफ्ट दें, जो उनके चेहरे पर खुशियां बिखेर दे! च्वाइस आप यहां देख सकते हैं!
फादर्स डे 2022 (Photo Credits: File Image)

19 जून को फादर्स डे के खास अवसर पर आप भी अपने पापा को एक गिफ्ट देकर विश करना चाहते हैं तो इन उपहारों में अपनी पसंद का गिफ्ट चुन सकते हैं. हर संतान की सफलता और प्रतिष्ठा में पिता का सर्वस्व त्याग, समर्पण और अथाह वात्सल्य निहित होता है. संतान चाहकर भी पिता के इस ऋण से मुक्ति नहीं पा सकती. अलबत्ता कुछ अवसर विशेष पर उन्हें सम्मानित कर उनका गर्व बढ़ाने की कोशिश अवश्य की जा सकती है. ऐसा ही एक अवसर है फादर्स डे, जब आप अपने पापा के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के लिए एक उपहार देकर उनका सम्मान कर सकते हैं. अगर आप भी ऐसी चाहत रखते हैं, तो यहां पिता को दिये जाने योग्य कुछ यूजफुल उपहारों के बारे में बताया जा रहा है. आप देखिये कि इनमें से कौन सा गिफ्ट आप अपने प्यारे पापा को दे सकते हैं.

फोटो फ्रेम

फोटो फ्रेम एक खूबसूरत और सदाबहार उपहार होता है. अलबत्ता अब एक से बढ़कर एक डिजाइन वाले फोटो फ्रेम बाजार में उपलब्ध हैं. बस आप अपने पापा के साथ की एक तस्वीर एल्बम के पुराने खजाने से निकाले, फोटो फ्रेम पसंद कीजिए और इसे खूबसूरती से पैक कर सुबह-सवेरे अपने पिता को गिफ्ट कर दीजिये. इस फ्रेम की कीमत भले ही बहुत ज्यादा नहीं हो, मगर आपने पिता की पुरानी स्मृतियों को जो सम्मान देने की कोशिश की है, वह निश्चित रूप से अनमोल है.

शेविंग किट

शेविंग किट किसी भी पुरुष द्वारा प्रतिदिन प्रयोग किये जाने वाली वस्तु है. इन दिनों बाजार में अथवा ऑन लाइन ढेर सारे विभिन्न रंगों एवं कीमतों वाले शेविंग किट कॉम्बो उपलब्ध हैं. अगर आपके पापा काफी समय से पुरानी शेविंग किट यूज कर रहे हैं, तो फादर्स डे के दिन उनके पुराने किट को हटाकर वहां अपना खूबसूरती से पैक किया हुआ शेविंग किट कॉम्बो रख दें. सुबह जब आपके पापा की नजर इस पर पड़ेगी तो उनके चेहरे पर एक खूबसूरत सी मुस्कान का अहसास आप भी कर सकते हैं.

स्मार्ट स्पीकर एलेक्सा

अगर आपके पापा संगीत प्रेमी हैं, अथवा आध्यात्मिक भजन सुनना पसंद करते हैं तो इन दिनों इससे संबंधित तमाम इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बाजार और ऑनलाइन पर उपलब्ध हैं. ऐसा ही एक आधुनिक म्युजिक सिस्टम बाजार में आया है, और वह है स्मार्ट स्पीकर एलेक्सा. इसमें आप हिंदी अथवा अंग्रेजी किसी भी भाषा में अपनी च्वाइस बताकर गाने ये भजन सुन सकते हैं. निसंदेह यह उपहार आपके पापा को पसंद आयेगा. बहुत ज्यादा महंगी नहीं होने के कारण आप इसे फादर्स डे के उपहार के रूप में चुन सकते हैं. यह भी पढ़ें : Krishnapingala Sankashti Chaturthi 2022 Images: कृष्णपिंगला संकष्टी चतुर्थी की इन Wallpapers, Wishes, Messages, Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं

स्मार्ट फोन

फादर्स डे के अवसर पर स्मार्ट फोन भी एक शानदार विकल्प हो सकता है. क्योंकि हर नये स्मार्ट फोन में कुछ न कुछ नई तकनालॉजी होती है. इन दिनों बाजार में 8 हजार से 15 हजार के रेंज में अच्छे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं. लेकिन आज की आवश्यकता को देखते हुए इस बात का भी ध्यान अवश्य रखें कि फोन का स्क्रीन बड़ा और अच्छे खासे स्टोरेज वाला होना चाहिए. यह उपहार आपके पापा के लिए बहुत यूजफुल साबित हो सकती है.

स्मार्ट वॉच

नयी तकनालॉजी से सुसज्ज स्मार्ट वॉच केवल समय देखने की सीमा तक नहीं है, अब यह आपकी कैलोरी, आपकी हार्ट बीट, आपकी बीपी आदि पर भी नजर रखती है. अगर आपके पापा फिफ्टी प्लस के हैं तो निसंदेह यह उपहार उनकी सेहत के दृष्टिकोण से अनमोल साबित हो सकता है. हां अगर आप स्मार्ट वॉच अपने पापा को देने का प्लान कर रहे हैं, तो ध्यान रहे, ये वॉच ब्रांडेड हों, लोकल मेड के वॉच जल्दी खराब हो जाते हैं.