Chhath Puja 2021 Rangoli Designs: छठ पूजा पर अपने घरो को सजाएं इन खास और लेटेस्ट रंगोली डिजाईन से, देखें वीडियो
रंगोली डिजाइन 2021 (Photo Credits: Instagram)

Chhath Puja 2021 Rangoli Designs: छठ पूजा (Chhath Puja 2021) का यह महापर्व दिवाली के बाद शुरू हो जाता है. सभी लोग छठ के पर्व की तैयारियों में जुट जाते है. तरह तरह के प्रशाद की तैयारी शुरू हो जाती है. छठ का यह पर्व उत्तर प्रदेश और बिहार में धूम- धाम से मनाया जाता है. छठ के पर्व की शुरुआत इस साल 8 नवंबर को नहाए-खाए से शुरु होगी. 9 नवंबर को खरना होगा. पहला अर्घ्य 10 नवंबर को संध्याकाल में दिया जाएगा और अंतिम अर्घ्य 11 नवंबर को है. छठ पूजा का पर्व हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि यानी दिवाली के 6 दिन बाद मनाया जाता है. बिहार (Bihar), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और नेपाल (Nepal) के तराई वाले क्षेत्रों में छठ पूजा की धूम देखी जा सकती है. छठ पूजा मुख्य तौर पर सूर्यदेव की उपासना का पर्व है, जो चार दिनों तक चलता है.

मान्यता है कि छठ मैया (Chhath Maiya) सूर्यदेव (Surya Dev) की बहन हैं और छठ पर्व पर सूर्यदेव की उपासना से छठ मैया बेहद प्रसन्न होती हैं. वैसे तो सूर्योपासना के इस पर्व को चैत्र शुक्ल षष्ठी और कार्तिक शुक्ल षष्ठी को साल में दो बार मनाया जाता है, लेकिन कार्तिक शुक्ल षष्ठी को मनाए जाने वाले वाले छठ पर्व का विशेष महत्व है. छठ का पर्व हो और रंगोली न बने ऐसा हो ही नही सकता. क्योंकि हिन्दू धर्म में रंगोली की बड़ी महत्ता है. सभी त्यौहार में रंगोली खास कर बनायी जाती है क्योंकि इसे शुभ माना जाता है. इसलिए हम लाएं है रंगोली की कुछ खास डिजाइंस जो आपके आसान और सुंदर है.

तरह- तरह के कलर के साथ ही फूलो की भी रंगोली के वीडियोज हैं जो बड़ी ही आसानी से आप बना सकते हैं, उसके साथ ही ऊपर कुछ क्रिएटिव रंगोली डिजाइन भी दिए हुए हैं उन्हें भी आप ट्राय कर सकते हैं. आशा है की आपको ये रंगोली डिजाइन पसंद आएगी. आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.