Amazing Christmas Traditions: जानें क्रिसमस की अजब-गजब परंपराएं? कहीं मृतकों को खिलाते हैं खाना तो कहीं कुंवारी लड़कियां करती हैं अजीबो-गरीब हरकतें!
क्रिसमस 2021 डेकोरेशन आइडियाज (Photo Credits: Pixabay)

भारत ही नहीं दुनिया भर में करोड़ों लोग क्रिसमस का पर्व पूरी धूमधाम के साथ मनाते हैं. यूं तो क्रिसमस पर्व पर आम क्रिश्चियन समुदाय के लोग चर्च में प्रार्थना करते हैं, मोमबत्तियां जलाते हैं, केक काटते हैं, पार्टियां करते हैं और एक दूसरे को गिफ्टों का आदान प्रदान करते हैं, लेकिन जहां तक क्रिसमस पर्व की परंपरा और रीति-रिवाज की बात है तो हर देश में स्थानीय परंपराओं और रीति-रिवाज के साथ क्रिसमस का पर्व मनाया जाता है. इसमें से कुछ परंपराएं और रीति रिवाज तो ऐसे हैं, जिन्हें जानकर कोई भी अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेगा. आइये क्रिसमस की कुछ ऐसी ही अजीबो-गरीब परंपराओं की बात करते हैं.

स्पेनः गिफ्ट देने का अजीबो-गरीब तरीका!

स्पेन के लोकप्रिय शहर कैटालोनिया में क्रिसमस के दिन एक मजेदार रस्म निभाई जाती है. क्रिसमस से कुछ दिनों पूर्व एक लकड़ी के डंडे को कपड़े से चारों ओर से ढक दिया जाता है. बाहर से कंबल पर आंख, नाक, कान और चेहरा बनाते हैं. माता पिता इस कंबल के नीचे छिपाकर बच्चों के लिए गिफ्ट छिपा कर रख देते हैं. क्रिसमस के दिन इसे सुबह-सवेरे से लोग अच्छे-अच्छे खाना खिलाते हैं. इसके बाद शाम के समय इसे डंडों से पीटा जाता है. पिटते समय कंबल हट जाता है और बच्चे एक-एक गिफ्ट लेकर घर चले जाते हैं.

नॉर्वेः झाड़ू छिपाने की अजीबो-गरीब प्रथा!

युरोप के एक छोटे से देश नार्वे में क्रिसमस पर अजीबोगरीब परंपराएं देखने के बाद यह सोचना गलत है कि टोने-टोटके केवल भारत में ही होते हैं. कहते हैं, नार्वे में क्रिसमस के दिन सुबह-सवेर घर के लोग अपने-अपने झाड़ू किसी खास जगह छिपा देते हैं. मान्यता है कि क्रिसमस की शाम शैतान जादूगरनियां अपना शिकार तलाशते हुए उस घर में डेरा डालती हैं, जहां उन्हें झाड़ू दिखता है. कहते हैं कि जिस घर में वे डेरा डालती हैं, वहां साल भर कुछ ना कुछ संकट आते रहते हैं. यह भी पढ़ें : Merry Christmas 2021 Greetings: दोस्तों-रिश्तेदारों से कहें मेरी क्रिसमस, शेयर करें ये प्यार भरे हिंदी Facebook Messages, WhatsApp Stickers, Quotes और GIF Images

काराकासः स्केटिंग करते पहुंचते हैं चर्च!

वेनिजुएला की राजधानी काराकास में क्रिसमस पर एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है. क्रिसमस के दिन सारा शहर मानों स्केटिंग पर ही सवारी करता दिखता है. दरअसल क्रिसमस के दिन सभी लोग स्केटिंग करते हुए चर्च जाते हैं. इसके पीछे. वजह सामाजिक सद्भावना बताई जाती है, कि लोग कारों के बजाय स्केटिंग से इसलिए चर्च जाते हैं, ताकि कुछ अलग और अनोखा दिखे साथ ही पर्यावरण की भी रक्षा हो.

चेकः कुंवारी लड़कियों की अजीबो-गरीब हरकतें!

क्रिसमस के दिन चेक में अजीबो-गरीब प्रथा देखने को मिलती है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो क्रिसमस के दिन कुंवारी लड़कियां दरवाजे पर पीठ के सहारे खड़ी होकर अपनी एक जूती को अपने कंधों की ओर उछालती हैं, यदि गिरते समय जूती का पंजे वाला हिस्सा जमीन पर पड़ता है तो माना जाता है कि उनकी शादी अगले क्रिसमस तक हो जायेगी, लेकिन अगर पंजे के बजाय एड़ी वाला हिस्सा जमीन को पहले छूता है तो उसे अगले क्रिसमस तक इंतजार करना पड़ता है.

पुर्तगालः लोगों को प्रतीक्षा होती है अपने मृत परिजनों की!

क्रिसमस के दिन पुर्तगाल के स्थानीय निवास अपने खाने के साथ कुछ अतिरिक्त प्लेटों में भी खाना परोसते हैं. मान्यता है कि मृत परिजन भी इस दिन उनके साथ खाने के टेबल पर साथ बैठते हैं. कहा जाता है कि इस दरम्यान वहां से बच्चों को हटा दिया जाता है.