मेरठ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में नोचंदी मेले में तैनात महिला पुलिस पर युवकों ने आपतिजनक टिप्पणी की और वीडियो बनाकर उसको सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
आरोप है कि युवकों ने न सिर्फ वर्दी में तैनात महिला कांस्टेबलों का वीडियो बनाया, बल्कि उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया. इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को ऐसा सबक सिखाया कि अब ये लोग कभी किसी पर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करेंगे. पुलिस की कार्रवाई के बाद दोनों युवक माफ़ी मांगते हुए नजर आएं.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @SakalMediaNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Meerut Video: मेरठ में बस के सामने युवक ने किया स्टंट, विरोध करने पर ड्राइवर के साथ की जमकर मारपीट, गिरफ्तार होने के बाद लंगड़ाते हुए मांगी माफ़ी
महिला पुलिस कर्मियों पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
उत्तर प्रदेशातील मेरठच्या नौचंदी मेळ्यात महिलांवर आणि महिला पोलीस कर्मचाऱ्यांवर अश्लील टिप्पणी करणाऱ्या युवकांचा व्हिडिओ सोशल मीडियावर व्हायरल झाला होता. त्यानंतर पोलिसांनी तपास करून दोघा आरोपींना अटक करुन चांगलाच धडा शिकवला.#UPNews #Meerut #NauchandiMela #ViralVideo pic.twitter.com/Wr9QhSmnWP
— SakalMedia (@SakalMediaNews) June 28, 2025
दो आरोपी हुए गिरफ्तार
वीडियो और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान अमन सैफी और समीर सैफी, निवासी जाकिर कॉलोनी, के रूप में हुई. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी आदिल फरार है.उसकी तलाश के लिए दो पुलिस टीमें बनाई गई हैं.वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया दी और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.सचिन सिरोही, एक संगठन के नेता ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई की गई.
बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया. डीआईजी के निर्देश पर सख्ती से जांच शुरू की गई और गिरफ्तारी की गई. थाने में आरोपियों से उठक-बैठक कराई गई और उन्होंने कान पकड़कर माफी मांगी.गिरफ्तार युवकों ने थाने में उठक-बैठक करते हुए माफी मांगी और कहा कि आगे से वे हर महिला को मां-बहन का दर्जा देंगे. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें दोनों आरोपी लज्जित होकर थाने में सजा भुगतते दिखे.













QuickLY