21 जून 2019 को पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर सेना के जवानों की योग करते हुए तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करने के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. योग दिवस पर राहुल के इस विवादित ट्वीट (Tweet) पर जमकर बवाल भी मचा. अभी यह बवाल पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि राहुल गांधी के सामने एक और नई मुसीबत खड़ी हो गई है. दरअसल, भारतीय सेना का अपमान करने के आरोप में मुंबई के एक वकील ने राहुल गांधी के खिलाफ आजाद मैदान पुलिस स्टेशन (Azad Maidan Police Station) में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
वकील अटल दुबे (Atal Dubey) का आरोप है कि राहुल गांधी ने ट्वीट करके न सिर्फ भारतीय सेना (Indian Army) की छवि को धूमिल करने की कोशिश की है, बल्कि उन्होंने ऐसा करके सेना का अपमान भी किया है. यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सेना के जवान और कुत्तों को योग करते हुए ट्वीट किया, इसका कैप्शन न्यू इंडिया दिया है
राहुल गांधी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज-
Complaint against Rahul Gandhi at Azad Maidan Police Station for disrespecting our Army @Dev_Fadnavis @mohitbharatiya_ @ithakurprashant @aajtak @republic @ZeeNewsHindi @NavbharatTimes @BJP4India pic.twitter.com/wGfPaSNCdJ
— Atal Bihari Dubey (@ataltheonlyone) June 22, 2019
दरअसल, 21 जून को योग दिवस के मौके पर राहुल गांधी ने सेना के जवानों की कुत्तों के साथ योग करते हुए दो तस्वीरें ट्वीट की थी. उनके इस विवादित ट्वीट को लेकर बीजेपी ने भी उन पर हमला बोला. बता दें कि राहुल गांधी के ट्वीट में दो तस्वीरें नजर आ रही हैं, जिसमें सेना के जवान कुत्तों के साथ योग करते दिखाई दे रहे हैं. ये तस्वीरें आर्मी डॉग यूनिट की हैं और तस्वीरों में नजर आ रहे कुत्ते भी सेना के ही हैं. उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है- न्यू इंडिया. यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के सेना के जवान और कुत्तों के योग वाले ट्वीट पर अमित शाह का पलटवार, कहा- यह सुरक्षा बलों का 'अपमान' है
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का विवादित ट्वीट-
New India. pic.twitter.com/10yDJJVAHD
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 21, 2019
राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले वकील का कहना है कि उन्होंने हमारी सेना के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भी अनादर किया है. गौरतलब है कि इस विवादित ट्वीट को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी राहुल गांधी की निंदा कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष नकारात्मकता से भरे हैं और उन्होंने सशस्त्र बलों का अपमान किया है. अमित शाह के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय खेल राज्यमंत्री किरेन रिजीजू ने भी राहुल के ट्वीट के लिए उनकी निंदा की.