Credit -Twitter X )
वर्ल्डवाइड स्पोर्ट्सवेयर बनानेवाली कंपनी ' नाइकी ' में काम करनेवाले कर्मचारियों की जॉब जानेवाली हैं. दरअसल कंपनी की सेल्स में कमी के कारण और बढ़ते हुए कॉम्पिटिशन को लेकर कंपनी ने ये निर्णय लिया है. कंपनी के मुताबिक़ 2 प्रतिशत कर्मियों को कम किया जाएगा. कंपनी की ओर से पिछले वर्ष भी कर्मचारियों की छंटनी की गई थी, कंपनी का कहना है कि ' लागत को कम करने के लिए ये निर्णय लिया गया हैं '. कहा जा रहा है कि इस छटनी के कारण ' नाइकी ' के वर्ल्ड लेवल पर विभिन्न डिपार्टमेंट्स में काम करनेवाले लगभग 1,600 लोगों की जॉब जा सकती हैं.













QuickLY