Jammu: कार की टक्कर लगने के बाद महिला ने मचाया बवाल, युवक को मारने के लिए निकाला गंडासा, जम्मू का वीडियो आया सामने; VIDEO
Credit-(X,@NEWSTODAY215043)

जम्मू: साउथ की फिल्मों में आपने बड़े बड़े डरवाने दिखनेवाले गंडासे देखे होंगे. लेकिन जम्मू में एक महिला ने कार से टक्कर लगने के बाद सीधे गंडासा ही निकाल लिया. इस दौरान महिला ने एक शख्स की कॉलर पकड़कर रखी है और एक दूसरा शख्स महिला को छोड़ देने की गुहार लगा रहा है. महिला ने ये पूरा हंगामा बीच सड़क पर किया. हंगामा होता देख ट्रैफिक भी जाम होने लगा और गाड़ियों की आवाज भी वीडियो में सुनाई दे रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला ने दावा किया कि सामने वाले ड्राइवर ने जानबूझकर उसके पति की गाड़ी को टक्कर मारी. जवाब में उसने अपने वाहन से गंडासा जैसा हथियार निकाला और हवा में लहराते हुए दूसरे चालक को डराने लगी.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @NEWSTODAY215043 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Fact Check: जीएमसी जम्मू में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टरों पर किया हमला; Video

महिला ने निकाला गंडासा

सड़क पर किया बवाल

इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में महिला को गुस्से में हथियार लहराते और धमकाते साफ देखा जा सकता है. लोग महिला के बर्ताव से घबरा गए.

पुलिस ने समय रहते संभाली स्थिति

स्थानीय लोगों ने जैसे ही मामले की गंभीरता देखी, तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला से हथियार जब्त किया और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. झगड़े को आगे बढ़ने से रोक दिया गया.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.