दिल्ली: पटरी पर गिरे पैसे उठाने के लिए मेट्रो के सामने कूदी महिला, जाने फिर आगे क्या हुआ
प्रतीकात्मक तस्वीर्र (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: द्वारका मोड़ स्टेशन (Dwarka Mor station) की पटरियों पर मंगलवार की सुबह एक महिला के पैसे पटरियों पर गिर गए, जिसे उठाने के लिए वह पटरी पर कूद गई. इस घटना के बाद दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ब्लू लाइन पर कुछ देर के लिए सेवाएं प्रभावित रही. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. महिला झड़ौंदा कलां (Jharoda Kalan) की रहनेवाली है, उसके बारे में जो बताया जा रहा है उसके अनुसार फिलहाल इस घटना के उसे चोट नहीं आई है.

महिला के बारे में अधिकारियों ने बताया कि यह घटना करीब 10 बजकर 40 मिनट पर हुआ. डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि महिला को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह ट्रैक पर अपने गिरे पैसे उठाने के लिए ‘कूदी’ थई. यह भी पढ़े: Video: चमत्कार को नमस्कार! बच्ची के ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन, बाल-बाल बची मासूम

बता दें कि इससे पहले मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ महिला उस समय पटरी पर गिर गई जब नोएडा की तरफ जाने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ रही थी.''उन्होंने बताया कि इस घटना की वजह से कुछ समय के लिए सेवाएं प्रभावित रहीं लेकिन सेवाओं को जल्द ही सामान्य कर दिया गया.