Delhi Metro Urination Video: दिल्ली मेट्रो में शर्मनाक हरकत, प्लेटफॉर्म पर पेशाब करते युवक का वीडियो वायरल, जांच में जुटी DMRC
(Photo Credits: X/@gharkekalesh)

Delhi Metro Urination Video: दिल्ली मेट्रो एक बार फिर यात्रियों के अनुचित व्यवहार के कारण चर्चा में है. सोमवार, 19 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक युवक मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खुलेआम पेशाब करता नजर आ रहा है. यह घटना प्लेटफॉर्म पर लगे कांच के रेलिंग के पास हुई. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही युवक को अहसास हुआ कि कोई उसका वीडियो बना रहा है, वह बीच में ही रुककर वहां से भाग निकला.

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

यह वीडियो 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर 'घर के क्लेश' नामक हैंडल से साझा किए जाने के बाद चर्चा का विषय बन गया. वायरल क्लिप ने दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा और यात्रियों के नागरिक बोध (Civic Sense) पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस मेट्रो स्टेशन का है और किस समय शूट किया गया है. इंटरनेट यूजर्स इस व्यवहार की कड़ी निंदा कर रहे हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यह भी पढ़े:  Blowjob in Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में शर्मनाक हरकत, ओरल सेक्स करते कपल का VIDEO वायरल, अश्लीलता पर भड़के लोग!

दिल्ली मेट्रो में शर्मनाक हरकत

सुरक्षा और निगरानी पर उठे सवाल

मेट्रो नेटवर्क में सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछा होने के बावजूद इस तरह की घटना का होना सुरक्षा प्रणालियों पर सवालिया निशान लगाता है. यात्रियों का कहना है कि कचरा फैलाने, थूकने और अब सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने जैसी घटनाएं मेट्रो की छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं. कुछ यात्रियों ने यह भी शिकायत की है कि देर रात सुरक्षा कर्मियों की कमी के कारण ऐसी घटनाएं अधिक होती हैं.

क्या कहता है मेट्रो का नियम?

मेट्रो रेलवे (संचालन और रखरखाव) अधिनियम, 2002 के तहत सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव करना, थूकना या गंदगी फैलाना एक दंडनीय अपराध है. सामान्यतः ऐसे मामलों में 200 रुपये का जुर्माना और स्टेशन से बाहर निकालने का प्रावधान है. हालांकि, जानकारों का मानना है कि जुर्माने की यह राशि इतनी कम है कि यह लोगों के मन में कानून का डर पैदा करने में विफल रही है.

यात्रियों के व्यवहार से जूझती DMRC

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) दुनिया के सबसे व्यस्त मेट्रो नेटवर्क में से एक है, जहां अगस्त 2025 में एक ही दिन में 80 लाख से अधिक यात्रियों ने सफर किया था. पिछले कुछ समय से दिल्ली मेट्रो में रील बनाने, झगड़े और आपत्तिजनक व्यवहार की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. DMRC प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी घटना की सूचना तुरंत स्टेशन कंट्रोलर या हेल्पलाइन नंबर पर दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.