कानपुर, उत्तर प्रदेश: कानपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते होते बचा गया. दरअसल एक महिला ने उल्टी दिशा से ट्रेन से नीचे कूदने का प्रयास किया. जिसके कारण वो गिर गई और ट्रेन के बीच फंस गई. इसी दौरान मौके पर मौजूद जीआरपी पुलिस के निरीक्षक ने महिला को बाहर खींचकर उसकी जान बचाई.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है.इस वीडियो में देखा जा सकता है की महिला ट्रेन के गेट पर खड़ी है और अपने परिजनों को आवाज लगा रही है और जीआरपी के निरीक्षक शिवसागर भी चलती ट्रेन में ही महिला के साथ चल रहे होते है, उन्हें पता था की महिला ट्रेन से कूद सकती है. इसी दौरान महिला ने अपने परिजनों को जो ट्रेन में चढ़ नहीं पाएं, उनके लिए वो उल्टी दिशा में चलती ट्रेन से उतरने लगी. ये भी पढ़े:VIDEO: चलती ट्रेन से महिला ने लगाई छलांग, RPF जवानों की तत्परता से बची जान; यूपी के ललितपुर रेलवे स्टेशन की घटना
कानपुर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से कूदी महिला
लापरवाही की भी हद है। कानपुर में महिला चलती ट्रेन से कूद रही थी। वो तो गनीमत है कि जीआरपी पुलिस ने मरते-मरते बचा लिया।#Kanpur #UttarPradesh #Train #GRP #Trending #ViralVideos pic.twitter.com/gNxiU451ZG
— Nation First 🇨🇮 (@ARAVUkd) November 24, 2024
इसी दौरान वो नीचे गिरने लगी,और ट्रेन और प्लेटफ़ॉर्म के बीच गिरने लगी तो जीआरपी अधिकारी ने उस महिला को बचाया. बताया जा रहा है की महिला के परिजन स्टेशन पर ही रह गए थे और ट्रेन चलने लगी, जिसके कारण महिला काफी घबरा गई और नीचे उतरने लगी. इस दौरान जीआरपी निरीक्षक ने उसका हाथ पकड़कर उसकी जान बचाई. इस घटना के बाद महिला के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर जीआरपी अधिकारी शिवसागर को धन्यवाद दिया. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @ARAVUkd नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.