राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार और बलात्कार के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले दिनों अलवर में गैंगरेप के दो मामले सामने आए. राजस्थान में महिला पर अत्याचार का एक और मामला सामने आया है. शनिवार को चुरू की रहनेवाली महिला के ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े तक फाड़ दिए जिसके बाद महिला इन्साफ के लिए निर्वस्त्र पुलिस स्टेशन के लिए निकल गई. मजबूर महिला की मदद करने के बजाय लोगों ने उसकी तस्वीरें खींची और उसका वीडियो भी बनाया. पुलिस को जब यह जानकारी मिली तो वो महिला के पास चादर लेकर पहुंची और उसके शरीर को ढका. ये मामला 12 मई रविवार बीदासर कस्बे का है. बयान में महिला ने बताया कि उसके ससुराल वाले उसे बहुत परेशान करते हैं और मारपीट भी करते हैं. महिला ने बताया कि रविवार को उसके परिवार ने उसके साथ मारपीट की, उसके कपड़े फाड़ दिए और घर से निकाल दिया.
पुलिस ने पीड़ित महिला का न्यूड फोटो और वीडियो बनाने वालों सभी तस्वीरें और वीडियो डिलीट करने को कहा. पुलिस ने कहा कि अगर किसी के पास तस्वीरें और वीडियो पाए गए या सोशल वेबसाइट पर अपलोड किए गए तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस की चेतावनी के बाद भी एक शख्स ने पीड़ित महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: बिहार: ससुराल वालों ने बहु को जिंदा जलाने की कोशिश की, मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाई जान
पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर सास, जेठ, जेठानी और देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल महिला को पुलिस की सुरक्षा में नारी निकेतन भेज दिया गया है.