Coronavirus Update In India: भारत में पिछले 24 घंटों में 50,129 नए COVID19 मामले दर्ज, 578 नई संक्रमितों की हुई मौत, कुल पॉजिटिव मामलों का आकड़ा पहुंचा 78.64 लाख पार
कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर: पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 50,129 नए मामलों और 578 मौतों के साथ भारत (India) में कुल मामलों की संख्या 78,64,811 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,18,534 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने रविवार को यह जानकारी दी. पिछले 24 घंटों में 12,526 मामलों के कम होने के साथ वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 6,68,154 है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में खुलासा हुआ कि ठीक होने वालों की संख्या 70,78,123 तक पहुंच गई है, जिनमें से 62,077 को पिछले 24 घंटों में अस्पताल से छुट्टी दी गई है. देश में रिकवरी दर 90 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update Worldwide: वैश्विक स्तर पर COVID19 के मामले हुए 4.25 करोड़ के पार, अब तक 1.148 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत

कुल 16,38,961 मामलों और 43,152 मौतों के साथ महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है. इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने शनिवार को 11,40,905 नमूनों के परीक्षण किए, अब तक कुल 10,25,23,469 नमूनों की जांच हो चुकी है.