Who Created Aarogya Setu App? आरोग्य सेतु ऐप को किसने बनाया एनआईसी को नहीं पता, केंद्रीय सुचना आयोग ने मंत्रालय समेत कई लोगों को भेजा कारण बताओं नोटिस
आरोग्य सेतु ऐप (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर. भारत में कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) महामारी का प्रकोप धीमा पड़ गया है. दूसरी तरफ कोरोना के मद्देनजर बनाए गए आरोग्य सेतु ऐप को लेकर अब घमासान शुरू है. यह ऐप कोविड-19 (Coronavirus Updats) से जुड़ी तमाम जानकारी और गाइडलाइन्स, हर राज्यों के हेल्पलाइन सहित कई अहम जानकारी यूजर्स को मुहैया कराता है. इसी बीच ऐप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर के पास यह जानकारी नहीं है कि आरोग्य सेतु ऐप को किसने बनाया है. इसे लेकर अब केंद्रीय सूचना आयोग (Central Information Commission) ने अब जवाब मांगा है.

बता दें कि आरोग्य सेतु ऐप के डेवलपमेंट को लेकर जानकारी नहीं होने को लेकर कई चीफ चीफ पब्लिक इन्फॉर्मेशन अधिकारियों, एनआईसी, नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है. यह भी पढ़ें-Aarogya Setu: COVID-19 के खतरे से सावधान करेगा आरोग्य सेतु, जानें कैसे करें इस कोरोना ट्रैकिंग ऐप का इस्तेमाल

ज्ञात हो कि केंद्रीय सूचना आयोग द्वारा जारी किये गए कारण बताओ नोटिस में यह जवाब मांगा गया है कि करोड़ो लोगों द्वारा इस्तेमाल हो रही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप से जुड़ी आरटीआई रिक्वेस्ट का सटीक उत्तर क्यों नहीं दिया गया. इससे पहले कोरोना महामारी के मद्देनजर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले इस ऐप को केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ी तेजी से प्रमोट किया था.

गौर हो कि आरोग्य सेतु ऐप को लेकर विवाद की वजह यह है कि वेबसाइट पर दी गई जानकारी कहती है कि इसे शनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर और आईटी मंत्रालय ने बनाया हुआ है. दूसरी तरफ इस ऐप को लेकर दायर की गई आरटीआई में दोनों की तरफ से चौकानेंवाली बात कही गई कि इस ऐप को किसने बनाया इसकी जानकारी उनके पास नहीं है.