PM Modi Travels To Delhi University By Metro: दिल्ली मेट्रो की शुक्रवार को अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छात्रों को नकदी रहित भुगतान करने और ब्लॉग के जरिये अपने अनुभव साझा करने की सलाह दी. प्रधानमंत्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लेने के लिए मेट्रो से यात्रा की. अधिकारियों ने मेट्रो ट्रेन में यात्रा करते, छात्रों सहित यात्रियों के साथ बैठे और उनके साथ बातचीत करते हुए उनकी तस्वीरें साझा कीं.
मोदी ने छात्रों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि दुनियाभर में लोग आश्चर्यचकित रह जाते हैं, जब उन्हें पता चलता है कि भारत में बिना नकदी के भी काम चलाया जा सकता है, यदि उनके पास डिजिटल भुगतान करने के लिए मोबाइल है. ये भी पढ़ें- VIDEO: भारत ने POK छोड़ दिया था, जिसकी कीमत आज हमें चुकानी पड़ रही, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया बयान
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacted with people in Delhi Metro on his way to attend the centenary celebrations of Delhi University, earlier today. pic.twitter.com/sj5sESZSgD
— ANI (@ANI) June 30, 2023
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में, मोदी कहते हैं, ‘‘क्या आप में से किसी ने ऐसा प्रयोग किया है - सात दिन तक आपकी जेब में एक भी पैसा न हो?’’ छात्रों ने हां में उत्तर दिया. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आपको अपने अनुभवों को अपने ब्लॉग पर साझा करना चाहिए. लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं जब मैं दुनियाभर के लोगों को बताता हूं कि आप बिना नकदी के और सिर्फ अपना मोबाइल रखते हुए यहां काम कर सकते हैं.’’
Hon'ble PM Shri @narendramodi Ji takes Delhi Metro to attend the centenary celebrations of Delhi University. pic.twitter.com/aNsyk1Rrgt
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) June 30, 2023
पीएम मोदी लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन में चढ़े और ‘येलो लाइन’ पर विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर उतरे. वह दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)