EAM Dr S Jaishankar On POK: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा "सच्चाई यह है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को छोड़कर हमने दो विरोधी देशों (पाकिस्तान और चीन) के बीच निकटता विकसित होने दी और आज हमें इसकी कीमत भी चुकानी पड़ रही है..."
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाक अधिकृत कश्मीर (POK) को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा 'पाकिस्तान ने कश्मीर पर अवैध कब्जा कर रखा है. वह भारत का हिस्सा था और होकर रहेगा. वहां के लोग देख रहे हैं कि इस पार जम्मू-कश्मीर में लोग अब कितनी शांति से जीवन जी रहे हैं, ऐसे में पीओके के लोग जिस तकलीफ से गुजर रहे हैं, उसे देखते हुए वहां के लोग जल्द ही भारत के साथ जाने की मांग उठाएंगे.
#WATCH | "The fact is that by leaving there a Pakistan Occupied Kashmir we allowed a contiguity to develop between two adversarial nations and that is today is costing us as well...," says EAM Dr S Jaishankar. pic.twitter.com/nc0ZOZNxw4
— ANI (@ANI) June 30, 2023
आपको बता दें कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से लेकर सिंध और बलूचिस्तान ने फिर से पाकिस्तान के खिलाफ बगावत को तेज कर दिया है. ये तीनों ही इलाके भारत में शामिल होना चाहते हैं. यहां पहले भी कई बार स्थानीय निवासियों ने खुद को भारत में शामिल करने की मांग कर चुके हैं.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)