Video: गुजरात के भावनगर से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. दरअसल एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज के रिश्तेदारों ने डॉक्टर के साथ जमकर मारपीट की. जानकारी के मुताबिक़ महिला मरीज आईसीयू में एडमिट थी, इस दौरान उसके कुछ रिश्तेदार उसे देखने के लिए पहुंचे थे, डॉक्टर ने उन्हें जूते बाहर निकालने के कहा, इस बात को लेकर डॉक्टर और युवकों के बीच विवाद हुआ और इन युवकों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी.
इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें आपको वीडियो देखकर यकीन नहीं होगा की ,ये हॉस्पिटल का आईसीयू है. इस घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.ये घटना सीहोर जिले के श्रेया हॉस्पिटल में हुई. इस मामले में पुलिस ने तुरंत ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. ये भी पढ़े :Video: महिला डॉक्टर के साथ शराब के नशे में मरीज ने की हाथापाई, खुन के कॉटन डॉक्टर पर फेंके, मुंबई के सायन हॉस्पिटल की घटना से डॉक्टर्स में आक्रोश
प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टर के साथ मारपीट
A doctor was allegedly beaten up by three persons after he asked them to remove their footwear before entering the emergency room at a private hospital in #Gujarat’s #Bhavnagar.
The police on Saturday arrested the trio involved in the attack at Shreya Hospital in #Sihor town,… pic.twitter.com/HkXrcFpaO5
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) September 16, 2024
जानकारी के मुताबिक़ डॉक्टर के साथ मारपीट करनेवाले युवक एक बीमार रिश्तेदार महिला को हॉस्पिटल में देखने के लिए आएं हुए थे. जब वे महिला मरीज के साथ बात कर रहे थे, तब डॉक्टर जयदीप सिंग गोहिल वहां पहुंचे और उन्होंने इन युवकों को जूते बाहर निकालने के लिए कहा. डॉक्टर और युवकों के बीच विवाद बढ़ता गया और सभी युवकों ने मिलकर डॉक्टर को नीचे जमीन पर गिराकर पिटाई की. इस दौरान बीच बचाव करने आई महिला नर्स के साथ भी हाथापाई की गई. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @HateDetectors नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.