Video: जूते बाहर निकालने के लिए कहा, तो डॉक्टर के साथ मरीज के रिश्तेदारों ने की जमकर मारपीट, गुजरात के भावनगर की घटना का वीडियो वायरल
Credit -(Twitter -X )

Video: गुजरात के भावनगर से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. दरअसल एक प्राइवेट हॉस्पिटल में  मरीज के रिश्तेदारों ने डॉक्टर के साथ जमकर मारपीट की. जानकारी के मुताबिक़ महिला मरीज आईसीयू में एडमिट थी, इस दौरान उसके कुछ रिश्तेदार उसे देखने के लिए पहुंचे थे, डॉक्टर ने उन्हें जूते बाहर निकालने के कहा, इस बात को लेकर डॉक्टर और युवकों के बीच विवाद हुआ और इन युवकों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी.

इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें आपको वीडियो देखकर यकीन नहीं होगा की ,ये हॉस्पिटल का आईसीयू है. इस घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.ये घटना सीहोर जिले के श्रेया हॉस्पिटल में हुई. इस मामले में पुलिस ने तुरंत ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. ये भी पढ़े :Video: महिला डॉक्टर के साथ शराब के नशे में मरीज ने की हाथापाई, खुन के कॉटन डॉक्टर पर फेंके, मुंबई के सायन हॉस्पिटल की घटना से डॉक्टर्स में आक्रोश

प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टर के साथ मारपीट 

जानकारी के मुताबिक़ डॉक्टर के साथ मारपीट करनेवाले युवक एक बीमार रिश्तेदार महिला को हॉस्पिटल में देखने के लिए आएं हुए थे. जब वे महिला मरीज के साथ बात कर रहे थे, तब डॉक्टर जयदीप सिंग गोहिल वहां पहुंचे और उन्होंने इन युवकों को जूते बाहर निकालने के लिए कहा. डॉक्टर और युवकों के बीच विवाद बढ़ता गया और सभी युवकों ने मिलकर डॉक्टर को नीचे जमीन पर गिराकर पिटाई की. इस दौरान बीच बचाव करने आई महिला नर्स के साथ भी हाथापाई की गई. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @HateDetectors नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.