पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी का ऐलान, कोरोना से जान गंवाने वाले COVID-19 वारियर्स के परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credit: ANI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने कोरोना के चलते जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारियों के घरवालों को नौकरी देने का ऐलान किया है. सीएम ममता ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार COVID-19 के खिलाफ लड़ाई के दौरान ड्यूटी का निर्वहन करते हुए जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारियों के घरवालों को नौकरी देगी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राज्य सरकार के कम से कम 12 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है.

सीएम बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार मृत कर्मचारियों- चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को मरणोपरांत पदक और प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित भी करेगी. सीएम ने यह भी बताया कि "राज्य में 268 पुलिस कर्मी, 30 डॉक्टर, 43 नर्स और 62 सरकारी अधिकारी COVID -19 से संक्रमित हुए हैं." यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक देवेंद्र नाथ रे की मौत पर राज्य गृह सचिव बोले- पोस्टमार्टम रिपोर्ट, गवाहों और सबूतों की जांच के आधार पर बंगाल पुलिस ने जताया आत्महत्या का संदेह.

पश्चिम बंगाल सरकार का बड़ा ऐलान-

राज्य सरकार ने यह भी कहा कि मृत COVID-19 योद्धा के परिवार को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. बता दें कि सोमवार को हुगली में COVID-19 के कारण चंदननगर के डिप्टी मजिस्ट्रेट देवदत्त रॉय की मृत्यु हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में COVID-19 के मामले 32,838 तक बढ़ गए हैं. इनमें से 11,927 सक्रिय मामले हैं, जबकि 19,931 मरीज बीमारी से उभर चुके हैं. राज्य में अब तक, 980 व्यक्ति बीमारी के कारण मर चुके हैं.