नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीजेपी (BJP) विधायक देवेंद्र नाथ रे (Debendra Nath Ray) की मौत का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. बीजेपी लगातार इस मसले को लेकर सरकार पर हमलावर है.सोमवार को गांव में एक दुकान के बाहर बीजेपी विधायक का शव रस्सी से लटका हुआ मिला था. जिसके बाद से ही राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. बीजेपी ने आज उत्तरी बंगाल (North Bengal) के जिलों में 12 घंटे का बंद बुलाया है. इसी बीच राज्य गृह सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने मीडिया से पुरे मामले पर बातचीत की है.
अलपन बंदोपाध्याय ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, गवाहों और सबूतों की जांच के आधार पर बंगाल पुलिस ने आत्महत्या का संदेह जताया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी एएलए रे के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: BJP विधायक देवेंद्र नाथ रे की मौत पर बवाल, विरोध में बीजेपी ने उत्तर बंगाल में किया 12 घंटे के बंद का आह्लान
ANI का ट्वीट-
On reading post mortem report & examining attendant circumstances of witnesses & evidence, West Bengal Police is prima facie of the opinion that this is a case of suspected suicide: Alapan Bandyopadhyay, State Home Secretary on BJP MLA Debendra Nath Ray's death pic.twitter.com/CpEE5exJiT
— ANI (@ANI) July 14, 2020
ज्ञात हो कि देवेंद्र नाथ रे पिछले वर्ष ही सीपीएम (CPM) से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद रे ने भाजपा की सदस्यता ली थी. मृतक विधायक के परिवार ने हत्या का शक जताते हुए मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.