कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) के विधायक देवेंद्र नाथ रे (Debendra Nath Ray) की मौत पर बवाल मच गया है. सोमवार को गांव में एक दुकान के बाहर देवेंद्र नाथ रे का शव रस्सी से लटका हुआ मिला, जिसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. बीजेपी (BJP) इसे हत्या बता रही है और इसके विरोध में बंद का आह्लान किया है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार को उत्तरी बंगाल (North Bengal) के जिलों में 12 घंटे के बंद का आह्लान किया गया है. पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है और बताया जा रहा है कि रे के शर्ट की जेब से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी मिला है. बता दें कि देवेंद्र नाथ रे पिछले साल ही सीपीएम (CPM) से बीजेपी में शामिल हुए थे. लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली थी.
बंगाल पुलिस (Bengal Police) ने ट्विटर पर बताया कि सुसाइड नोट में बीजेपी विधायक ने दो व्यक्तियों के नाम का उल्लेख करते हुए उन्हें अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया है. पुलिस ने बताया कि रे का शव सोमवार को उत्तर दिनाजपुर के बलिया, देबन मोर, रायगंज में एक मोबाइल की दुकान की छत से लटका हुआ मिला था. यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक देवेंद्र नाथ रे की मौत के मामले में पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन, पार्टी के नेताओं ने मंगलवार को 12 घंटे का बुलाया बंद
देखें ट्वीट-
#WestBengal BJP has called 12-hour 'bandh' in the districts of North Bengal today to protest over the death of BJP MLA Debendra Nath Ray, whose body was found hanging in Bindal near his village home. Visuals from Siliguri and Raiganj. pic.twitter.com/GJJUsTxldk
— ANI (@ANI) July 14, 2020
गौरतलब है कि बीजेपी के राज्य नेतृत्व ने रे की मौत को हत्या बताते हुए, इसके लिए सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि मृत विधायक के परिवार वाले भी हत्या की आशंका जताते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. उधर मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और अटकलों के आधार पर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए.