Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के शामली और मुजफ्फरनगर में अगले दो घंटे में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बारिश | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

लखनऊ. यूपी (Uttar Pradesh) में मानसून (Monsoon 2020) ने कई दिनों पहले ही दस्तक दी हुई है. सूबे में रोजाना किसी न किसी जगह बारिश की खबर सामने आयी है. बात अगर पिछले 24 घंटों की करें तो कई इलाकों में बारिश हुई है. इसी बीच खबर है कि उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार यूपी में आनेवाले 2 घंटों के दौरान आंधी-तूफान और तेज बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli), मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) और उससे सटे इलाकों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है. यह भी पढ़ें-Weather Forecast: यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने बताया मानसून का हाल

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि राज्य में बारिश होने से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान सूबे के पूर्वी हिस्सों में कई जगहों पर बारिश हुई है. साथ ही पश्चिम पार्ट में कुछ स्थानों पर बरसात हुई है.