नई दिल्ली: देश के कई राज्य इन दिनों भीषण गर्मी और लू के कहर का सामना कर रहे हैं. आईएमडी के अनुसार, उत्तर पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो हिस्सों में लू चलने की संभावना है. हालांकि आईएमडी ने उम्मीद जताई है कि मानसून के पहले सीजन में नरमी आएगी. इस समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में अधिकतम तापमान 43-44 डिग्री के आसपास बना हुआ है.
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा. इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाये रहने, बिजली कड़कने तथा आंधी का पूर्वानुमान जताया है.
विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. स्काईमेट वैदर की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली, हरियाणा, उत्तर पश्चिमी राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चलने की आशंका है.
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में सप्ताहांत में अधिकतम तापमान कुछ डिग्री कम हो सकता है लेकिन 15 जून तक कोई बड़ी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) “खराब” श्रेणी में 315 दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में 11-12 जून को लू से कुछ राहत मिल सकती है. सप्ताहांत में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने कहा है कि 15 जून तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री से 43 डिग्री के बीच रहेगा.
वहीं, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने गोवा में दस्तक दे दी है. जो भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान से कुछ दिन देरी से आया है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु के शेष हिस्सों, दक्षिण आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और पश्चिम मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं.
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कई दिनों से अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. वहीं, यूपी के लखनऊ में 11 जून को न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आसमान में तेज धूप रहेगी. बिहार के पटना की बात करें तो आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. उत्तर भारत के सभी राज्यों में दिन भर तेज धूप और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के एक या दो हिस्सों, कोंकण और गोवा और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.