Video: ये कैसी पुलिस! बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पहुंची महिला को स्टेशन इंचार्ज ने दिया धक्का, ग्वालियर का वीडियो वायरल
Credit-(TW @MPPoliceDeptt)

ग्वालियर, मध्यप्रदेश: ग्वालियर के हजीरा पुलिस की एक शर्मनाक हरकत सामने आई है. जिसमें छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पहुंची महिला को पुलिस स्टेशन के इंचार्ज ने धक्का मारा, जिसके कारण महिला नीचे गिर गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक हजीरा के कोचिंग क्लास में 5वीं क्लास की छात्रा के साथ टीचर ने छेड़छाड़ की.

बच्ची को लेकर जब मां और कुछ लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे तो उनकी बात ही नहीं सुनी गई. इसके बाद आरोपी शिक्षक को भी उठाया गया. इस दौरान कार्रवाई को लेकर महिला और पुलिस के बीच बहस हुई. बहस के दौरान महिला को पुलिस स्टेशन के इंचार्ज ने धक्का दे दिया, जिसके कारण महिला जमीन पर गिर गई. ये भी पढ़े:Video: मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद! ASI को जमकर पीटा, लात, घुसे बरसाए, शिवपुरी जिले का वीडियो वायरल

पुलिस ने महिला को दिया धक्का 

जानकारी के मुताबिक़ 9 साल की बच्ची शिक्षा देवेंद्र वर्मा के घर ट्यूशन पढ़ने के लिए जाती है. कोचिंग में पढ़ाने वाले शिक्षक ने बच्ची की साथ छेड़छाड़ की. बच्ची रोते हुए घर पहुंची और शिक्षक की हरकतों को लेकर अपने परिजनों को जानकारी दी.इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ परिजन पुलिस स्टेशन पहुंचे. इस समय पुलिस और परिजनों में कार्रवाई को लेकर बहस हुई और थाना प्रभारी ने बच्ची की मां को धक्का दे दिया.

जिसके कारण वो जमीन पर गिर पड़ी. इसके बाद पुलिस स्टेशन का माहौल काफी गर्म हो गया. स्थानीय लोग पुलिस स्टेशन के बाहर ही प्रदर्शन करने लग गए. माहौल को देखते हुए सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके साथ ही परिजनों ने थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की है. इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है की उन्होंने महिला से किसी भी तरह की कोई अभद्रता नहीं की है. एसपी ने भी जांच की बात कही है.