VIDEO: रायपुर की वीआईपी रोड की निर्माणाधीन बिल्डिंग में हादसा, 1 की मौत, कई घायल, वीडियो आया सामने
Credit-(X,@anshuman_sunona)

रायपुर, छत्तीसगढ़: रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है.शनिवार को वीआईपी रोड स्थित निर्माणाधीन इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया.मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, हॉस्पिटल में एक मजदुर क मौत हो चुकी है. 10 मजदूर इमारत के मलबे में दब गए. इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं 7 घायलों को मामूली चोट आई हैं.यह हादसा तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड पर हुआ, जहां अविनाश ग्रुप की बहुमंजिला इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था.

घटना के समय तीसरे मंजिल पर काम किया जा रहा था. निर्माण के दौरान अचानक इमारत गिर गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. राहत-बचाव कार्य तेजी से जारी है. मलबे को हटाने के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.प्रशासन का कहना है कि जल्द ही सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @anshuman_sunona नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा हादसा! आयरन फैक्ट्री की चिमनी गिरने से कई मजदूर फंसे, बचाव अभियान जारी (Watch Video)

रायपुर में निर्माणाधीन बिल्डिंग में हादसा 

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

करीब 10 मजदूरों को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और स्थिति पर निगरानी रखे हुए है. अधिकारियों ने बताया कि अभी भी कुछ मजदूरों के मलबे में फंसे होने की आशंका है.

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

इस हादसे के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं.पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और घटनास्थल पर भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है.प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.निर्माण कार्य में लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.