Photo- X/@sun4shiva
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा हादसा हुई है, जहां सर्गांव में एक आयरन-मेकिंग फैक्ट्री की चिमनी गिरने से दो दर्जन से ज्यादा मजदूर दब गए. इस हादसे में एक मजदूर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है. मुंगेली के कलेक्टर राहुल देव ने बताया कि राहत कार्य में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, और सभी फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है.
निर्माणाधीन प्लांट में चिमनी गिरने से कई लोग दबे
मुंगेली में निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में चिमनी गिरने से कई लोग दबे। #chattisgarh #mungeli #india #bilaspur pic.twitter.com/1fym3JoBP3
— Sanjeev 🇮🇳 (@sun4shiva) January 9, 2025












QuickLY