Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025: जनता का फैसला पेटी में बंद, मतगणना शनिवार को, बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर
Representational Image | PTI

देहरादून: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव का मतदान 23 जनवरी को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. अब 25 जनवरी को मतगणना की जाएगी, जिसमें यह तय होगा कि किसके सिर सजेगा ताज. मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और सुबह 8 बजे से इस प्रक्रिया की शुरुआत होगी. इस बार उत्तराखंड में कुल 65.41% मतदान हुआ. सबसे अधिक मतदान रुद्रप्रयाग में 71.15% दर्ज किया गया, जबकि उधम सिंह नगर 70.6% के साथ दूसरे स्थान पर और नैनीताल 69.78% के साथ तीसरे स्थान पर रहा. राजधानी देहरादून में सबसे कम 55% मतदान दर्ज हुआ.

Uttarakhand: UCC लागू होने के बाद 60 दिन के भीतर करना होगा मैरिज रजिस्ट्रेशन, 27 मार्च 2010 के बाद हुई है शादी तो पढ़ें ये खबर.

प्रदेश भर में 100 शहरी स्थानीय निकायों के लिए चुनाव हुए हैं जिनमें 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायतें शामिल हैं. शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव में कुल 5,405 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं जिनमें से 72 उम्मीदवार मेयर पद के लिए, 445 नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष और 4888 नगर पार्षद पद के लिए मैदान में हैं. लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह इन चुनावों में भी चिरप्रतिद्धंदी बीजेपी और कांग्रेस सीधी टक्कर में हैं.

जिलावार मतदान प्रतिशत:

  • रुद्रप्रयाग: 71.15%
  • उधम सिंह नगर: 70.6%
  • नैनीताल: 69.78%
  • देहरादून: 55%
  • पिथौरागढ़: 64.75%
  • टिहरी गढ़वाल: 61.8%
  • उत्तरकाशी: 61%

मतगणना की तैयारियां पूरी

हर जिले में मतगणना की प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. हरिद्वार नगर निगम में मतगणना के लिए 25 टेबल लगाई गई हैं. सुबह 7 बजे स्ट्रांग रूम से मतपेटियों को निकाला जाएगा, जिसके बाद 8 बजे से मतगणना शुरू होगी.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मतपेटियों को पुलिस और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में स्ट्रांग रूम में रखा गया है. प्रत्याशियों के एजेंट भी इनकी निगरानी कर रहे हैं. प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि मतगणना प्रक्रिया में किसी तरह की गड़बड़ी न हो.

नतीजों पर सबकी नजर

उत्तराखंड में 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायतों के नतीजों का इंतजार हर किसी को है. यह चुनाव न केवल स्थानीय विकास योजनाओं को दिशा देंगे, बल्कि राजनीतिक दलों की साख के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण हैं.