देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) जिले में सोमवार रात एक कार हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार टिहरी जिले के नैनबाग में हुआ. हादसे के वक्त कार में सात लोग सवार थे. अन्य 2 व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. मौके पर SDRF की टीम घटनास्थल पर मौजूद है.
हादसे की सूचना पाते ही मौके पर पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार घायलों को एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि कार नैनबाग में एक पुल के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के चमोली में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी जीप, 8 लोगों की मौत
टिहरी गढ़वाल में सड़क हादसा-
Uttarakhand: At least 5 people died after their car met with an accident near a bridge in Nainbagh of Tehri Garhwal district, last night. 7 people were in the car at the time of the incident. A team of State Disaster Response Force (SDRF) is present at the spot.
— ANI (@ANI) October 15, 2019
इससे पहले उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को यात्रियों को लेकर जा रही एक जीप के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई थी जबकि पांच घायल हो गए थे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मृतक के परिजनों को दो-दो लाख और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दिए जाने के निर्देश दिए थे.