बुलंदशहर में तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या के बाद उनके शव को दूर ले जाकर कुएं में फेंकने की घटना सामने आई है. इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है. इस मामले में बच्चों के परिवार को उनके रिश्तेदारों पर शक है. उनका कहना है कि इफ्तार पार्टी में न बुलाने से नाराज रिश्तेदारों ने उनके बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने परिवार वालों की रिपोर्ट के आधार पर रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई हैं.
शनिवार सुबह 25 को पुलिस को तीनों बच्चों के शव बरामद किए. शव मिलते ही एसएसपी एन कोलांचि तुरंत कार्रवाई की. एसएसपी ने लापारवाही के आरोप में नगर कोतवाल ध्रुव भूषण दूबे और मुंशी अशोक कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया है. इसके आलावा उन्होंने मीडिया को बताया कि इस मामले में जिसने भी लापारवाही बरती है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: 8 साल की बच्ची की गवाही से नानी पहुंची सलाखों के पीछे, करतूतें जानकर आपके भी रोगंटे खड़े हो जाएंगे
पुलिस के अनुसार बुलंदशहर नगर के मोहल्ला फैसलाबाद निवासी जमशेद की 8 वर्षीय पुत्री आसमा और माहे आलम की 7 वर्षीय पुत्री अलीबा और इनके ही रिश्तेदार का 8 वर्षीय बेटा अब्दुल्ला शुक्रवार की रात नगर के यूनिक मैरिज होम से एक शादी समारोह से अचानक लापता हो गए थे. परिजनों ने रात भर उनकी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका. शनिवार सुबह सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव धतूरी के जंगल में एक कुएं में तीनों बच्चों के गोली लगे शव मिले हैं. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. पुलिस घटना के पीछे कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.