Atiq Ahmed Murder: यूपी के प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद राज्य में क़ानून व्यवस्था ना बिगड़े पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दिया गया है. वहीं अतीक अहमद अशरफ की हत्या को लेकर सीएम योगी नेजांच के लिए 3 सदस्यीय न्यायिक पैनल की घोषणा की है. जो शनिवार रात पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच करेगा.
इसके साथ ही राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया है और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारी स्थिति की निगरानी के लिए प्रयागराज जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि अतीक और उसके भाई की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इस बीच, प्रयागराज में इंटरनेट बंद कर दिया गया है, जबकि कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि कानपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े. यह भी पढ़े: Atiq Ahmed Murder: अतीक और अशरफ की हत्या के बाद CM योगी ने बुलाई बैठक, प्रयागराज में हाई अलर्ट, कई जिलों की फोर्स बुलाई गई
यूपी समेत प्रयागराज में हाई अलर्ट घोषित किया गया है साथ ही जिले में अन्य जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई जा रही है. घटनास्थल पर SWAT (स्पेशल वीपंस ऐंड टैक्टिक्स) टीम पहुंच गई है. संवेदनशील इलाकों में RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) की तैनाती की जा रही है. पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है.
अतीक अहमद और अशरफ से यूपी ATS और प्रयागराज पुलिस ने 23 घंटे पूछताछ की थी. दोनों से करीब 200 सवाल पूछे गए थे. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान अतीक ने कबूला था कि वह पाकिस्तान से हथियार की सप्लाई लेता रहा है.