Atiq Ahmed Murder: अतीक और अशरफ की हत्या के बाद CM योगी ने बुलाई बैठक, प्रयागराज में हाई अलर्ट, कई जिलों की फोर्स बुलाई गई
(Photo Credit : Twitter)

Atiq Ahmed Murder: प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अतीक, अशरफ को गोली मारने वाले तीनों बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया है. मेडिकल कॉलेज के बाहर तीन लोगों ने जयश्री राम के नारे लगाते हुए अतीक और उसके भाई अशरफ पर गोलियों की बरसात कर दी. जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था. दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है.

इस पूरे हमले को मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया है. अतीक और अशरफ पर जब फायरिंग हुई, पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हुई है. इस हमले में एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुआ है, जिसका नाम मान सिंह है. ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Shot Dead on Camera Video: कैमरे के सामने अतीक अहमद की हत्या, बदमाशों ने सिर में मारी गोली (Graphic Warning)

तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया है. हमलावरों की पहचान लवलेश, सनी और अरुण मौर्य के नाम से हुई है. उनके पास से मीडिया कार्ड, कैमरा और माइक भी मिला है.

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद CM योगी ने अहम बैठक बुलाई  है. ADG लॉ एंड ऑर्डर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री योगी स्वयं मामले में की निगरानी कर रहे हैं. स्पेशल डीजी L/O प्रशांत कुमार ने पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा से मामले की पूरी जानकारी ली है. घटनास्थल पर दोनों ज्वाइंट सीपी भी मौजूद हैं.

 

प्रयागराज में हाई अलर्ट घोषित किया गया है साथ ही जिले में अन्य जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई जा रही है.  घटनास्थल पर SWAT (स्पेशल वीपंस ऐंड टैक्टिक्स) टीम पहुंच गई है. संवेदनशील इलाकों में RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) की तैनाती की जा रही है. पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है.

अतीक अहमद और अशरफ से यूपी ATS और प्रयागराज पुलिस ने 23 घंटे पूछताछ की थी. दोनों से करीब 200 सवाल पूछे गए थे. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान अतीक ने कबूला था कि वह पाकिस्तान से हथियार की सप्लाई लेता रहा है.