India-US To Take On China: भारत AI और आधुनिक हथियार के जरिए चीन को देगा टक्कर, अमेरिका के साथ हुआ करार
(Photo Credits: Twitter)

वाशिंगटन, 31 जनवरी: व्हाइट हाउस मंगलवार को भारत के साथ एक साझेदारी शुरू कर रहा है, जिसके बारे में राष्ट्रपति जो बिडेन को उम्मीद है कि इससे देशों को सैन्य उपकरणों, अर्धचालकों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर चीन के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी.

भारत और अमेरिका ने प्रौद्योगिकी और रक्षा औद्योगिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए एक नए द्विपक्षीय रक्षा औद्योगिक सहयोग रोड मैप पर सहमति व्यक्त की है. इससे संयुक्त विकास और उत्पादन के लिए रक्षा तकनीकी सहयोग में तेजी लाई जा सकती है. यह जानकारी अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने दी है.

दोनों देश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में अपने इनोवेशन इकोसिस्टम को भी मजबूत करेंगे. इसी के साथ संयुक्त भारत-अमेरिका क्वांटम समन्वय तंत्र की स्थापना की जाएगी. तकनीकी निकायों में AI पर मानकों और बेंचमार्क के निर्धारण पर भी एक साथ काम किया जाएगा. वहीं सेमीकंडक्टर निर्माण सहयोग पर एक टास्कफोर्स का गठन होगा.

वाशिंगटन उपमहाद्वीप में और अधिक पश्चिमी मोबाइल फोन नेटवर्क तैनात करना चाहता है ताकि चीन की हुआवेई टेक्नोलॉजीज कंपनी लिमिटेड (HWT.UL) का मुकाबला किया जा सके.