MNS Workers Beat Up Thane Mall Security Guard: मुंबई से सटे ठाणे के एक मॉल में महिला ऑटो ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. आरोप है कि मॉल के सुरक्षा गार्ड ने महिला ऑटो ड्राइवर के साथ न केवल अपशब्द कहे, बल्कि उसे परेशान किया. इस घटना के बाद एमएसएन के कार्यकर्ता मॉल पहुंचे और उन्होंने गार्ड को सरेआम पीटा. कार्यकर्ताओं का आरोप था कि महिला ड्राइवर को मानसिक और शारीरिक आघात पहुंचाया गया है, और मॉल प्रबंधनन से यह मांग की गई कि सुरक्षा गार्ड के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.
सुरक्षा गार्ड को मनसे कार्यकर्त्ता ने पीटा
सुरक्षा गार्ड को मनसे के कार्यकर्त्ता सरेआम पीट रहे हैं. वीडियो भी सोशल मीडया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरक्षा गार्ड से पहले सवाल करते हैं. इसके बाद उसे थप्पड़ जड़ने लगते हैं. ये लोग ठाणे-पलघर के मनसे प्रमुख अविनाश जाधव के साथ प पहले मॉल प्रबंधन के पास पहुंचे. वीडियो में कार्यकर्ता यह सवाल उठा रहे थे कि मॉल में कैसे एक गैर-मराठी पुरुष द्वारा एक महाराष्ट्रीयन महिला के साथ इतनी बेरहमी से पीटा गया. उन्होंने मॉल प्रबंधन से पूछा कि इस तरह की घटना को कैसे सहन किया जा सकता है. जिसके बाद उन्हीं लोगों में एक कार्यकर्ता सुरक्षा गार्ड को पीटने लगा. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: मनसे की गुंडागर्दी, सरेआम शख्स को पीटा, कहा- गुजरात जैसा हाल कर देंगे
MNS कार्यकर्त्ता ने सुरक्षा गार्ड को पीटा
Local MNS leaders confronted #Thane mall management after a male security guard allegedly assaulted a female #Marathi auto driver over a dispute.
The altercation reportedly occurred when the driver, low on fuel, opted for shorter trips.
Know more 🔗 https://t.co/3dHevZn2VV… pic.twitter.com/Xs9rO8yQRu
— The Times Of India (@timesofindia) December 24, 2024
एमएसएन का आरोप महिला को अपमानित किया गया
एमएसएन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मॉल में हुई मारपीट न केवल महिला का अपमान है, बल्कि यह समाज में बढ़ते हुए सांस्कृतिक और भाषाई भेदभाव को भी उजागर करता है. ऐसे में उन्होंने मॉल प्रबंधन से तत्काल मामले में कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके.
जानें क्या है पूरा मामला
मामले में मनसे नेता अविनाश जाधव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि महिला ने सुरक्षा गार्ड को बताया कि उसके ऑटो ईंधन कम है, इसलिए वह दूर के पैसेंजर को लेकर नहीं जा सकती है. इधन नहीं होने की वजह से आस-पास के ही पैसेंजर को लेकर जा रही रही. लेकिन गार्ड ने उसकी एक नहीं सुनी. बल्कि कथित रूप से महिला के साथ बुरा बर्ताव किया, जिससे विवाद हुआ और गार्ड ने महिला को थप्पड़ मार दिया. जिसके कारण महिला के नथुने से खून बहने लगे और वह जख्मी हो गई.