Merry Christmas 2024 Wishes: क्रिसमस की हार्दिक बधाई! प्रियजनों संग शेयर करें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Messages और Facebook Greetings
क्रिसमस 2024 (Photo Credits: File Image)

Merry Christmas 2024 Wishes in Hindi: दुनिया भर में हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस (Christmas) का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. दरअसल, ईसाई धर्म के लोग प्रभु यीशु यानी ईसा मसीह (Yeshu Masih) के जन्मदिन की खुशी में क्रिसमस का त्योहार मनाते हैं. ईसाइयों के अलावा सभी धर्मों के लोग इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. ईसाई धर्म की प्रचलित मान्यता के अनुसार, बैथलहम में मैरी और जोसेफ के घर ईसा मसीह यानी प्रभु यीशु (Prabhu Yeshu) ने जन्म लिया था, जिसके बाद 221 ई. में पहली बार सेक्सटस जूलियस अफ्रीकानस ने 25 दिसंबर को उनके जन्मदिन के तौर पर सेलिब्रेट किया था. कहा जाता है कि तब से हर साल 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्मदिन को क्रिसमस के तौर पर सेलिब्रेट किया जा रहा है.

क्रिसमस के पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए दुनिया भर के लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री लेकर आते हैं और उसे रंग-बिरंगी लाइटों, कैंडल्स व गिफ्ट से सजाते हैं. इसके साथ ही लोग सैंटा क्लॉज बनकर बच्चों को तोहफे देते हैं और शानदार दावतों का आयोजन किया जाता है. ऐसे में इस अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को शेयर कर प्रियजनों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.

1- क्रिसमस प्यार है,
क्रिसमस खुशी है,
क्रिसमस उत्साह है,
क्रिसमस नया उमंग है.
क्रिसमस की हार्दिक बधाई

क्रिसमस 2024 (Photo Credits: File Image)

2- ना कार्ड भेज रहा हूं,
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस की बधाई भेज रहा हूं.
क्रिसमस की हार्दिक बधाई

क्रिसमस 2024 (Photo Credits: File Image)

3- इस क्रिसमस आपका जीवन,
क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा-भरा और भविष्य,
तारों की तरह चमचमाता रहे.
क्रिसमस की हार्दिक बधाई

क्रिसमस 2024 (Photo Credits: File Image)

4- देवदूत बनकर कोई आएगा,
सारी आशाएं आपकी पूरी कर जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तोहफे खुशियों के दे जाएगा.
क्रिसमस की हार्दिक बधाई

क्रिसमस 2024 (Photo Credits: File Image)

5- रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए,
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाए,
सांता क्लॉज से हर दिन मिलवाए,
और हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं.
क्रिसमस की हार्दिक बधाई

क्रिसमस 2024 (Photo Credits: File Image)

क्रिसमस एक ऐसा पर्व है, जिसके सेलिब्रेशन को यादगार बनाने के लिए लोग काफी पहले से तैयारियां करते हैं. इसका जश्न मनाने के लिए घरों के अलावा दफ्तरों और सार्वजनिक स्थलों पर क्रिसमस ट्री सजाए जाते हैं. वहीं क्रिसमस ईव की रात बच्चों को सैंटा क्लॉज का इंतजार रहता है और उपहार की चाह में बच्चे बिस्तर के पास मोजे रखकर सोते हैं. कई लोग इस दिन सीक्रेट सैंटा बनकर गिफ्ट्स, चॉकलेट और केक देकर बच्चों के लिए भी इस दिन को स्पेशल बना देते हैं.