UPSC Result 2022: परीक्षा में तीन बार असफल होने के बाद 28 वर्षीय उम्मीदवार ने की आत्महत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

महाराष्ट्र में यूपीएससी परीक्षा में तीन बार फेल होने के बाद सिविल सेवा के एक 28 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि नागपुर के जरीपटका इलाके के निवासी ब्लेसन पुड्डू चाको ने रविवार को अपने घर में चादर से पंखे से लटक कर फांसी लगा ली. UPSC Final Result 2022: जामिया आरसीए के 23 छात्र यूपीएससी के लिए सेलेक्ट, टॉपर श्रुति शर्मा भी यहीं की छात्रा. 

बी.टेक पूरा करने के बाद, चाको ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. जरीपटका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वह तीन बार परीक्षा पास करने में असफल रहा और इसके वह निराश हो गया और उसने आत्महत्या का कदम उठाया.

अधिकारी ने बताया कि रविवार की सुबह चाको ने यह कदम तब उठाया जब उनके पिता सेवानिवृत्त पेशेवर एक चर्च गए थे. उन्होंने बताया कि जरीपटका पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.