Moradabad Rail Accident: दिल्ली-लखनऊ रेल लाइन पर मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी के रेलवे ब्रिज पर रविवार सुबह करीब 6 बजे एक बड़ा रेल हादसा होने से बाल-बाल बच गया. इस मार्ग पर चल रही एक मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गई. मालगाड़ी की कपलिंग टूटने के कारण कुछ डिब्बे रामगंगा नदी के ब्रिज पर रुक गए, जबकि बाकी हिस्सा आगे बढ़ गया। घटना से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
मरम्मत के बाद कपलिंग को जोड़ा गया
सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों और इंजीनियरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. लगभग 30 मिनट की मरम्मत के बाद कपलिंग को जोड़ा गया और मालगाड़ी को मुरादाबाद जंक्शन की ओर रवाना किया गया. इस दौरान दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग पर करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा. यह भी पढ़े: Gonda Rail Accident: गोंडा में बड़ा रेल हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे
मुरादाबाद में मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी
दिल्ली-लखनऊ रेल लाइन पर मुरादाबाद में मालगाड़ी 2 हिस्सों में बंटी। कुछ डिब्बे रामगंगा नदी के ऊपर ब्रिज पर छूट गए, बाकी मालगाड़ी आगे निकल गई। फिर इंजीनियरों ने कपलिंग जोड़कर ट्रैक दुरुस्त कराया। pic.twitter.com/Xq34kjcN4j
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 11, 2025
कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू
घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने कपलिंग टूटने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.वहीं स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना की.













QuickLY