उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में पिछले शनिवार की रात एक शादी समारोह में कथित रूप से एक डांसर को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया, "शनिवार (30 नवंबर) रात टिकरा गांव में ग्राम प्रधान सुधीर सिंह पटेल की बेटी सपना की शादी समारोह में हो रहे ऑर्केस्ट्रा नृत्य के दौरान कुछ युवकों ने फायर कर दिया था, जिससे एक गोली बार बाला हिना (22) के जबड़े को चीरते हुए निकल गई थी. फायर करने वाले दोनों युवकों की पहचान सुधीर (चित्रकूट) और फूलचंद्र (कौशांबी) के रूप में हुई थी, जिन्हें पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है."
उन्होंने बताया, "घायल बार बाला अब खतरे से बाहर है. लखनऊ के चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर उसको लगी गोली निकाल दी है. फिलहाल अभी उसका इलाज चल रहा है." बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया में इस घटना से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बार बाला को गोली लगते देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: चार लाख के लिए पति ने पत्नी को बेचा, खरीदारों ने किया गैंगरेप.
यहां देखें Video-
UP woman shot in the face because she ‘stopped dancing’ at wedding in UP’s Chitrakoot. You can hear men in the video saying ‘Goli chal jayegi’ and then ‘goli chala hi do’. She’s critical. pic.twitter.com/cIUzgFxqlo
— Shiv Aroor (@ShivAroor) December 6, 2019
घटना 1 दिसंबर की है. विडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डांसर्स को लड़के पक्ष की तरफ से बारात में मनोरंजन के लिए बुलाया गया था. मिली जानकारी के अनुसार डांस के दौरान ही फायरिंग शुरू हो गई थी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक आदमी ने डांसर गर्ल के मुहं में गोली लगी है. हालात गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया.
(इनपुट IANS से)