Unlock 5.0: कोरोना संकट के बीच देश के इन हिस्सों में आज से खुल रहे हैं स्कूल, रेस्टोरेंट और बार, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
अनलॉक | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच, सोमवार 5 अक्टूबर से COVID-19 से संबंधित प्रतिबंधों को कम करने के लिए अनलॉक 5 (Unlock 5) लागू हो गया है, लेकिन देश भर में यह प्रक्रिया एक समान नहीं है. राज्य सरकारें अपने प्रदेश में कोरोना वायरस हालात को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने के साथ ही अनलॉक की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है.  गृह मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक, अनलॉक-5 में सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स (Cinema Halls and Multiplexes) 50 प्रतिशत सीटों के साथ खोले जाएंगे.

कंटेनमेंट जोन में 31 अक्टूबर तक सख्ती बरतने के निर्देश हैं. कंटेनमेंट जोन से बाहर के इलाके में 100 लोगों के साथ सार्वजनिक कार्यक्रम करने की इजाजत पहले ही मिल चुकी है, लेकिन अगर राज्य चाहें तो 15 अक्टूबर से ऐसे प्रोग्रामाें में लोगों की संख्या बढ़ा सकते हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया इस प्रकार से है. यह भी पढ़ें | दिल्ली: कोरोना संकट के बीच 13 अक्टूबर से खुलेगा अक्षरधाम मंदिर, श्रद्दालुओं को करना होगा इन नियमों का पालन.

महाराष्ट्र: कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में सात महीने तक बंद रहने के बाद रेस्टोरेंट, बार, कैफे सोमवार से फिर से खुल जाएंगे. हालांकि केंद्र सरकार ने राज्यों को पहले ही रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दी है, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे ज्यादा सामना कर रहे महाराष्ट्र ने इन्हें बंद रखना ही उचित समझा.

बेंगलुरु: बेंगलुरु (Bengaluru) में 5 अक्टूबर से इस्कॉन मंदिर के दरवाजे भक्तों के लिए खुल जाएंगे. इस्कॉन मंदिर सप्ताह के दिनों में रोजाना सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और शाम 4:00 से 8 बजे तक खुला रहेगा. वीकेंड में मंदिर सुबह 9.30 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा.

पुदुचेरी: केंद्रशासित प्रदेश पुदुचेरी (Puducherry) ने 5 अक्टूबर से स्कूलों को केवल कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए खोलने की अनुमति दी है.

त्रिपुरा: त्रिपुरा (Tripura) के स्कूलों को 5 अक्टूबर से कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए स्वैच्छिक आधार पर फिर से खोलने की अनुमति है.

चेन्नई: 5 अक्टूबर से चेन्नई (Chennai) लोकल ट्रेनों में आवश्यक कर्मचारी 'वर्कमैन स्पेशल' सेवाओं में यात्रा कर सकते हैं. वर्तमान में केवल रेलवे और केंद्र सरकार के अधिकारियों को इनमें यात्रा करने की अनुमति है.

कोलकाता: कोलकाता (Kolkata) में 5 अक्टूबर से मेट्रो ज्यादा वक्त के लिए संचालित होगी. मेट्रो के अधिकारी और ज्यादा ट्रेनें चलाएंगे.

इसके अलावा कई राज्यों ने 15 अक्टूबर से प्रतिबधों में छूट देने का ऐलान किया है. वहीं दिल्ली सरकार ने राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी में निषिद्ध और अनुमति वाली गतिविधियों पर 31 अक्टूबर तक यथास्थिति बनाये रखने का निर्णय किया है. दिल्ली में सिनेमाघर, थियेटर तथा स्वीमिंग पूल जल्द नहीं खुलेंगे. दिल्ली में 31 अक्टूबर तक सभी स्कूलों को बंद ही रखा जाएगा.