दिल्ली: कोरोना संकट के बीच 13 अक्टूबर से खुलेगा अक्षरधाम मंदिर, श्रद्दालुओं को करना होगा इन नियमों का पालन
अक्षरधाम मंदिर (Photo Credits: ANI)

दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच दिल्ली का स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर (Swaminarayan Akshardham Temple) 13 अक्टूबर से खुलने जा रहा है. मंदिर में लिमिटेड लोगों को शाम 5 से 7 के बीच प्रवेश दिया जाएगा. मंदिर में प्रवेश करने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना जरूरी होगा, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखना होगा. इस प्रक्रिया के बाद ही मंदिर में प्रवेश की इजाजत मिलेगी. फिलहाल म्यूजिक फाउंटेन खुला रहेगा, मगर एग्जीबिशन हॉल बंद रहेगा. मंदिर में प्रवेश से पहले लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया से गुजरना होगा.

बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए मार्च में BAPS स्वामीनारायण संस्था ने अपने सभी मंदिरों को वैश्विक रूप से बंद कर दिया था. दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर को अब सीमित श्रद्दालुओं के लिए खोल दिया गया है. इस दौरान श्रद्दालुओं को COVID-19 के मानदंडों का पालन करना होगा.

13 अक्टूबर से खुलेगा अक्षरधाम मंदिर:

देशभर में अनलॉक की प्रक्रिया के तहत धार्मिक स्थल फिर से खुल गए हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बरकरार है. इस बीच दिल्ली सरकार ने कहा कि दिल्ली में सभी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. दिल्ली सरकार ने पहले स्कूल बंद करने की अवधि 5 अक्टूबर तक बढ़ाई थी, हालांकि केंद्र सरकार ने नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को 21 सितंबर से स्वैच्छिक आधार पर स्कूलों में बुलाने की अनुमति दी है.

उपमुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, "शिक्षा निदेशालय को स्कूलों को बंद रखने के फैसले को 31 अक्टूबर तक बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. इस आशय के औपचारिक आदेश कल निदेशालय द्वारा जारी किए जाएंगे."